सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद

0
20
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शेयर बाजार आज सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 66.95 अंकों के नुकसान के साथ 52,482.71 के स्तर पर तो निफ्टी 26.95 (-0.17%) अंकों की गिरावट के साथ 15,721.50 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में इन्फोसिस टॉप गेनर रहा। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, टाइटन, टीसीएस भी बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें: घाटे में चल रही यह कंपनी अपने निवेशकों को कर रही मालामाल, इसके शेयर 8 महीने में 1,500% से ज्यादा उछले, जानें वजह


सुबह का हाल

शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को मजबूती के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 101.43 अंकों की बढ़त के साथ 52,651.09 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी हरे निशान के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। 

मंगलवार को हुई थी मुनाफावसूली

निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट से मंगलवार को सेंसेक्स 186 अंक टूट गया। सेंसेक्स 185.93 अंकों के नुकसान से 52,549.66 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 66.25 अंक टूटकर 15,748.45 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादा एक प्रतिशत से अधिक टूट गया। आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, डॉ. रेड्डीज तथा नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ में रहे।

 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here