Share Market Update: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार ने अपनी सुबह की बढ़त खोने नहीं दी। शाम को सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स 397.04 या 0.76% की तेजी के साथ 52,769 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 119.75 या 0.76% की तेजी के साथ 15,812.35 पर बंद हुआ। आज मानसून दिल्ली सहित उत्तर भारत के बड़े इलाकों में पहुंच गया है। मानसून की पहली दस्तक शेयर बाजार आज सकारात्मक रहा।
SBI ग्राहकों को टारगेट कर रहे हैं चाइनीज हैकर्स, बैंक ने कहा इस तरह की जानकारी साझा करने से बचें लोग
30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में आज ICICI Bank के शेयर सबसे अधिक 2.74% ऊपर चढ़े। इसके अलावा एचडीएफसी 2.67%, एक्सिस बैंक 2.28%, सनफार्मा 2.12% की तेजी देखने को मिली। वहीं, दूसरी ओर एचसीएल टेक के शेयर में सबसे अधिक 1.01% की गिरावट देखी गई। डाॅ रेड्डी, मारुति, पाॅवरग्रिड, एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
सुबह का हाल
शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी मंगलवार को मजबूती के साथ हुई थी। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 322.2 अंकों की उछाल के साथ 52,694.89 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102 अंक ऊपर 15794 के स्तर पर खुला। लेकिन शुरुआती कारोबार में अब सेंसेक्स के 4 स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, इसके साथ ही सेंसेक्स 202.16 अंकों की बढ़त के साथ 52,574.85 के स्तर पर रह गया है। वहीं निफ्टी 70.90 (0.45%) अंकों के फायदे के साथ शुरुआती कारोबार में 15,763.50 के स्तर पर था।
Source link