सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 92,147.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं।  रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा बीते सप्ताह इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया। 
     
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 43,574.83 करोड़ रुपये घटकर 11,86,563.20 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 35,500.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,14,293.35 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,139.9 करोड़ रुपये घटकर 5,75,555.28 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 1,981.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,65,930.24 करोड़ रुपये रह गई। 

Petrol Price Today: राहत भरा रविवार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज नहीं हुआ कोई बदलाव 
     
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,102.33 करोड़ रुपये घटकर 4,42,302.42 करोड़ रुपये तथा एसबीआई का 847.84 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,78,046.54 करोड़ रुपये पर आ गया। इस रुख के उलट बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,689.01 करोड़ रुपये बढ़कर 8,30,002.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 
    
बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 8,332.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,70,380.58 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 3,909.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,850.54 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक की 763.21 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,41,000.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 
     
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 प्रतिशत टूट गया।

इन शेयरों में निवेश करने वाले लोग हुए मालामाल, पिछले 6 महीनों में 266-1062% तक मिला रिटर्न 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here