न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 22 May 2021 12:10 AM IST
सार
अकाउंट पर एक्शन लिए जाने पर ट्विटर का साफ कहना है कि जो उसकी कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं ऐसे एकाउंट पर कार्रवाई की जाती है।
ख़बर सुनें
विस्तार
ट्विटर के इस कदम के बाद राजनीति तेज हो गई और भारत सरकार का इलेक्ट्रोनिक्स और आईटी मंत्रालय सामने आया उसने ट्विटर की ग्लोबल टीम को इस बारे में पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं कांग्रेस भाजपा को टैग को लेकर खूब घेर रही है।
ट्विटर ने कंगना का अकाउंट कर दिया डिलीट
अब ट्विटर लगातार ऐसे लोगों पर एक्शन लेता है जो उसकी म्युनिटी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं। हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत के दो ट्वीट डिलीट किए जाने के बाद काफी बवाल मचा था।
जिस वक्त देश में कृषि कानूनों पर किसानों का जोरदार विरोध प्रदर्शन चल रहा था, उस समय पॉप सिंगर रिहाना और पॉर्न स्टार मिया खलीफा समेत अन्य लोगों के विरोध को देखते हुए कंगना ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। लेकिन ट्वीटर ने कंगना के दो ट्वीट डिलीट करते हुए यह कहा कि ये दोनों ट्वीट कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं। इसलिए इन्हें हटाया जा रहा है।
किसान आंदोलन के दौरान जुड़े 500 एकाउंट सस्पेंड
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जो किसानों की ट्रैक्टर परेड हुई थी उस दौरान भड़की हिंसा और जिस तरह लोगों ने भड़काऊ बातें ट्विटर पर लिखी थी, उसको लेकर करीब 500 से ज्यादा एकाउंट पर एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड किया गया और कुछ को स्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने खुद बयान जारी कर यह बताया कि उसने 500 से ज्यादा एकाउंट को सस्पेंड किया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया और हिंसा को भड़काया।
डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड
अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा के बाद उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ट्विटर ने कड़ा एक्शन लेते एकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया था। ट्विटर की ओर से यह कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर खाते को भविष्य में और हिंसा की आशंका को देखते हुए स्थायी रूप से सस्पेंड किया जाता है।
उससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी कम से कम दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि अब डोनाल्ड ट्रंप ने खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना लिया है।
Source link