बांग्लादेश की एक गाय आजकल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. जिसे देखने के लिए रोजाना हजारों की भीड़ भी लगने लगी है. कोरोना वायरस को लेकर बांग्लादेश में इन दिनों लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं इसके बीच यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग एक 20 इंच की बौनी गाय रानी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
दरअसल बांग्लादेश की गाय रानी की ऊंचाई मात्र 51 सेंटीमीटर लगभग 20 इंच और पूंछ से लेकर सिर तक 26 इंच लंबी है, वहीं इसका वजन 28 किलोग्राम ही है. इसके मालिक का दावा है कि वह दुनिया में सबसे छोटी गाय है. उनका कहना है कि उनकी गाय आधिकारिक रुप से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे छोटी गाय से चार इंच छोटी है. फिलहाल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इसे लेकर कोई दावा नहीं किया गया है.
smallest cow in the world.. 20 inches tall
at a Bangladesh farm pic.twitter.com/OI5zK5ewlc
— ← Left Coast Liberal (@LCLiberal) July 10, 2021
रानी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के क़रीब चारीग्राम में एक फार्म हाउस में रहती है. इस फार्म हाउस के मैनेजरहसन होलादार का कहना है कि उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में रानी का नाम सबसे छोटी गाय के लिए दर्ज करने के लिए आवेदन किया है. वर्तमान में इसकी उम्र महज 2 साल के करीब है.
I’d do anything for Rani the dwarf cow 🥺 pic.twitter.com/DyJgpJTi9i
— Pentti Linkola Stan🌲🐸🍄 (@luddofisherman) July 11, 2021
अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो दुनिया की सबसे छोटी गाय का रिकॉर्ड भारत के पास है. बता दें कि भारत के केरल में माणिक्यम नाम की एक गाय का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय के नाम से दर्ज है. 2014 में इस गाय की लंबाई 24 इंच मापी गई थी. अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मान्यता दे देता है तो बांग्लादेश की रानी दुनिया की सबसे छोटी गाय बन जाएगी.
इसे भी पढ़ें
इजराइल देगा सबसे कमजोर लोगों को फाइजर की वैक्सीन का बूस्टर डोज
डब्ल्यूएचओ ने दो अलग कंपनियों की कोरोना वैक्सीन के मिश्रण और मैचिंग को बताया ‘खतरनाक ट्रेंड’
Source link