स्वास्थ्य के लिए मोरिंगा के फायदे, बढ़ाएं इम्यूनिटी

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Health Benefits Of Moringa: मारिंगा जिसे लोग सहजन का पेड़ कहते हैं इसके कई चमत्कारिक गुण सामने आए हैं. आयुर्वेद में कई दवाओं में इसके पत्ते और फलियों का इस्तेमाल किया जाता है. मोरिंगा यानि सहजन आजकल सबसे ज्यादा फेमस नए हेल्दी फूड्स में से एक है. इसके Health Benefits को देखते हुए इसे सर्वाइवल फूड भी कहा जाता है. इसमें भरपूर प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, अमीनो एसिड, विटामिन ए और सी पाया जाता है. मोरिंगा में मिनरल्स भी भरपूर होते हैं. मोरिंगा एक औषधीय पावरहाउस है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ती है. इसमें एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीड्रिप्रेसेंट गुण पाए जाते हैं. इसके पत्ते से लेकर फलियों तक हर चीज बहुत फायदेमंद है. मोरिंग के कई स्वास्थ्य लाभ हैं जिनका फायदा आप भी उठा सकते हैं. 

1- इम्यूनिटी मजबूत करता है- मोरिंगा यानि सहजन की पत्तियां खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसकी पत्तियां फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करती हैं. किसी भी तरह के संक्रमण से लड़ने में भी इनसे मदद मिलती है. सहजन में विटामिन सी, विटामिन ए और आयरन अच्छी मात्रा में होता है.

2- एनर्जी बढ़ाने का काम करता है- मोरिंगा खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है, जिससे थकान की समस्या दूर होती है. आयरन से भरपूर मोरिंगा के पत्ते उनींदापन और कमजोरी को दूर करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए स्वास्थ्य के लिए मैग्नीशियम के फायदे, ये फूड्स स्रोत करते हैं आपकी जरूरत को पूरा

3- ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करता है- मोरिंगा के पत्ते खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है. इन्हें खाने से डायबिटीज का खतरा कम होता है. मोरिंगा में क्लोरोजेनिक एसिड होता है जिससे खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.

4- दिल को हेल्दी रखता है- मोरिंगा के पत्ते खाने से बेड कोलेस्ट्रॉल कम होता है जिससे हार्ट से जुड़ी परेशानी नहीं होती है. अगर आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है तो इससे रक्त वाहिकाओं को क्लॉटिंग हो सकती है और दिल का दौरा पड़ने का खतरा रहता है. 

5- हड्डियों को मजबूत बनाता है- मोरिंगा के पत्तों में कैल्शियम और फास्फोरस भी भरपूर होता है जिससे हड्डियां मजबूत और हेल्दी बनती हैं. मोरिंगा के पत्तों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होता है जो आपको गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस से लड़ने में मदद करता है. 

ये भी पढ़ें: सभी फलों का राजा है आम पर इसके भी हैं कुछ साइड इफेट्स

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

  • टैग्स
  • benefits of moringa seeds
  • fitness
  • health
  • health benefits of moringa leaves and ginger
  • how to prepare moringa leaves for drinking
  • how to use moringa leaves
  • how to use moringa powder
  • immunity
  • moringa benefits
  • side effects of moringa
  • what is moringa good for
  • पुरुषों के लिए सहजन लाभ
  • मोरिंगा कैप्सूल के फायदे
  • सहजन का चूर्ण के फायदे
  • सहजन की छाल के फायदे
  • सहजन के आयुर्वेदिक गुण
  • सहजन के बीज के फायदे
  • सहजन गोंद के फायदे
  • सहजन पत्ती के फायदे
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखआरआईएल की 44वीं एजीएम में मुकेश अंबानी कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं
अगला लेखICC ने किया पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को याद, शेयर की चैंपियन ट्रॉफी 2013 की तस्वीर
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here