शेयर बाजार आज भी मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 125 अंकों की बढ़त के साथ 52401 के स्तर पर खुला। यानी 16 फरवरी के अपने ऑल टाइम हाई 52516.76 से महज चंद कदम दूर। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,766 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 4 अंक नीचे 52270 और निफ्टी 13 अंक ऊपर 15753 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, अडाणी पावर के शेयरों में तेजी जारी है। सुबह 9:20 बजे अडाणी पावर 8.34% की उछाल के बाद 164.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार का हाल
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 52.94 अंक नुकसान के साथ 52,275.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.55 अंक टूटकर 15,740.10 के स्तर पर अपने कारोबार की समाप्ति की। लगातार दूसरे दिन अडाणी पावर में जोरदार उछाल देखने को मिली। दो दिन में अडाणी पावर के शेयर करीब 40 फीसद चढ़ चुका है। अडाणी पावर मंगलवार को 25.35 (19.98%) रुपये चढ़कर 152.25 पर बंद हुआ। एक साल पहले यानी 8 जून 2020 को एनएसई में इस शेयर का मूल्य 39.10 रुपये था।
Source link