विभाग के मुताबिक, मुंबई में संक्रमण के 1450 नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,86,295 तक पहुंच गई जबकि शहर में कोविड-19 के 62 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,164 हो गई।
महाराष्ट्र में शनिवार को 2,37,264 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 3,08,39,404 नमूनों की जांच की गई है।
वहीं, कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,664 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,71,931 तक पहुंच गयी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 349 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस घातक वायरस के चलते मरने वालों की संख्या 21,434 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 34,425 मरीज स्वस्थ हुए और अब तक 15,44,982 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 6,05,494 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कर्नाटक में शनिवार को 1,18,345 नमूनों की जांच के साथ ही राज्य में अब तक 2,77,66,478 नमूनों की जांच हो चुकी है।
उधर, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,677 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,40,467 हो गई जबकि 63 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत होने से केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,090 हो गई। यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
इसके मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 51,475 मरीज उपचाराधीन हैं। साथ ही अब तक 1,85,902 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
वहीं, पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,867 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,90,755 तक पहुंच गए जबकि इस घातक वायरस के कारण 217 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,693 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में शनिवार को 8,125 मरीज ठीक हुए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 4,01,273 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 77,789 मरीज उपचाराधीन हैं।
पंजाब में अब तक कुल 81,40,404 नमूनों की जांच की गई है।
Source link