हीरो मोटोकॉर्प एक सप्ताह बंद रखेगी अपना प्रोडक्शन, संक्रमण से कर्मचारियों को बचाने की कोशिश

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों की रफ्तार धीमी होने लगी है. संक्रमण को काबू करने के लिए लगाई जाने वाली पाबंदियों की वजह से वाहन उद्योग को झटका लगा है. हालांकि वाहन कंपनियों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मैन्यूफैक्चरिंग बंद करने का विकल्प आजमाना शुरू कर दिया है. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी ने हीरो मोटो-कॉर्प ने अपने सभी संयंत्रों में 22 अप्रैल से 1 मई तक प्रोडक्शन बंद रखने का फैसला किया है. 


22 अप्रैल से 1 मई तक काम बंद रखने का फैसला


कंपनी ने एक बयान में कहा है कि लोगों के जीवन की सुरक्षा और बेहतरी को ध्यान में रखते हुए इसने सभी प्रोडक्शन फैसिलिटी में 22 अप्रैल से 1 मई तक काम बंद रखने का फैसला किया है. कंपनी के ग्लोबल पार्ट्स सेंटरों में यही नियम लागू होगा. कंपनी ने कहा है कि सभी संयंत्रों और ग्लोबल पार्ट्स सेंटरों में 22 अप्रैल से 1 मई के बीच चरणबद्ध ढंग से चार दिन तक प्रोडक्शन बंद रहेगा. कंपनी प्रोडक्शन बंदी के दौरान मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स में जरूरी मेंटनेंस वर्क पूरे  करेगी.


हालांकि कंपनी में प्रोडक्शन बंद होने से टू-व्हीलर्स की मांग पूरी करने की इसकी क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रोडक्शन में आई इस कमी की भरपाई बाकी की तिमाहियों में कर ली जाएगी. कंपनी ने कहा कि इस छोटे से वक्त के दौरान प्रोडक्शन बंद होने के बाद काम पूरी गति से चलेगा. इस दौरान बहुत थोड़े से कर्मचारी बारी-बारी से वर्क फ्रॉम होम करेंगे. सभी जरूरी सर्विसेज के लिए काम होगा.  


टू-व्हीलर्स की बिक्री में कमी देखी जा रही है


हीरो मोटो-कॉर्प के इस कदम के बाद दूसरी टू-व्हीलर्स कंपनियां भी यह कदम उठा सकती है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दक्षिण के कुछ राज्यों में प्रोडक्शन फैसिलिटी कुछ दिनों के लिए बंद रखी जा सकती है. फिलहाल लॉकडाउन और पाबंदी की वजह से टू-व्हीलर्स की बिक्री में कमी देखी जा रही है. 


Gold Price: कोरोना संकट के बीच क्या फिर से 50 हजार रुपये का भाव पार कर सकता है सोना?


आज दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी RTGS सेवा, इस दौरान फंड ट्रांसफर के लिए कर सकते हैं NEFT का इस्तेमाल



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here