इस्माबाद दौरे पर सर्गेई लावरोव ने कहा- रूस, पाकिस्तान को ‘विशेष’ सैन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा

0
17
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को कहा कि उनका देश पाकिस्तान को अनिर्दिष्ट “विशेष” सैन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा. शीत युद्ध काल के इन दो विरोधियों के बीच आतंकवाद से लड़ने में सहयोग बढ़ाने और संयुक्त नौसैन्य एवं भूमि अभ्यास करने पर सहमति बनी है.

करीब एक दशक में पाकिस्तान जाने वाले रूस के पहले विदेश मंत्री, लावरोव ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये टिप्पणियां की. वार्ता के दौरान दोनों में अर्थव्यवस्था, व्यापार, आतंकवाद से निपटने और रक्षा समेत सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई.

लावरोव ने रूसी ऊपकरण के ब्योरे दिए बिना कहा, “पाकिस्तान को विशेष सैन्य उपकरण की आपूर्ति समेत हम पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए तैयार हैं.” उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र के सभी राज्यों के हित में है।” साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यासों के आयोजन पर भी सहमति जताई है.

रूस और पाकिस्तान 2016 से संयुक्त अभ्यास – द्रुजबा का हर साल आयोजन करते हैं. रूस ने पूर्व में कहा था कि भारत को पाकिस्तान के साथ उसके संबंधों को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए और मॉस्को इस्लामाबाद के साथ संबंध विकसित करने के प्रति प्रतिबद्ध है क्योंकि वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का एक सदस्य है.

ये भी पढ़ें: रूस के विदेश मंत्री के इस्लामाबाद दौरे में पाकिस्तान से नजदीकी ने बढ़ाई भारत की चिंता

Source link

  • टैग्स
  • Pakistan Russia
  • Russian Foreign Minister
  • sergey lavrov
  • Sergey Lavrov in Pakistan
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखIPL 2021: CSK के Practice Match में MS Dhoni ने लूटी महफिल, Stumping से लेकर Batting में दिखा माही का जलवा
अगला लेखIPL 2021: Usain Bolt ने RCB की Jersey पहनकर Virat Kohli की टीम को दिया मैसेज, AB de Villiers ने लिए मजे
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here