इस शेयर ने एक लाख का बना दिया 14 लाख, वह भी केवल एक साल में

0
91
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना की पहली लहर में शेयर बाजार रसातल में जाकर ऐसा उछाल मारा कि सेंसेक्स 52000 के भी पार हो गया। दूसरी लहर से सहमे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इस उतार चढ़ाव के बीच आज हम बात करेंगे उन कंपनियों की, जिनके शेयर पिछले एक साल में 400 फीसद से ज्यादा उछले। एनएसई पर लार्जकैप और मिडकैप के स्टॉक्स में सबसे पहला नाम है Tanla Solutions का। एक साल पहले इस कंपनी का शेयर 63.25 रुपये का था और देखते-देखते यह 1313 फीसद से ज्यादा उछल गया। इस समय यह 893.95 रुपये पर है और एक साल में इसका हाइएस्ट 1030 रुपये था।

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम के इन शेयरों ने किया मालामाल, इस हफ्ते 166 फीसद तक लगाई छलांग

इसी तरह साल भर पहले ही अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी गैस (ATGL) के एक शेयर का मूल्य सिर्फ 98 रुपये था और आज की तारीख में इसकी कीमत 1164 रुपये है। इस दौरान इसने 1249.95 रुपये के उच्चतम भाव पर भी पहुंचा था। इस सूची में तीसरा नाम  है इंटलेक्ट डिजाइन, साल भर पहले इसकी कीमत केवल 79.80 रुपये थी और आज इस कंपनी के एक शेयर का मूल्य 718.80 रुपये हो गया है। इस दौरान इसने 773.80 रुपये का उच्चतम स्तर भी छुआ। यानी इस शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में नौ गुना से ज्यादा रिटर्न दिया।

साल के टॉप मुनाफेवाले शेयर (NSE लार्ज कैप और स्माल कैप)

स्टॉक लेटेस्ट भाव रुपये में एक साल पहले बंद भाव उछाल रुपये में उछाल प्रतिशत में

साल का Low/High (1:22 बजे तक)

Tanla Solutions 893.95 63.25 830.7 1313.36 58.10/1030.00
Adani Gas 1164 98 1066 1087.76 96.20/1249.95
Intellect Design 718.8 79.8 639 800.75 61.55/773.80
CG Power & Ind. 66.75 7.6 59.15 778.29 5.40/80.65
Adani Ent. 1157.95 137.6 1020.35 741.53 127.30/1251.60
AGC Networks 1653.95 263.05 1390.9 528.76 226.55/1698.00
Hind Copper 139.75 25.5 114.25 448.04 23.15/165.15
Prince Pipes 509.3 93.85 415.45 442.67 75.30/548.00
APL Apollo Tube 1250.55 232.16 1018.39 438.66 230.01/1448.00
Adani Green 1037.1 197.2 839.9 425.91 184.75/1340.00
JSPL 442.05 85.1 356.95 419.45 78.25/444.40
Adani Transmission 1032.5 199.2 833.3 418.32 167.00/1144.70

स्रोत:NSE

निवेशकों को एक साल में मालामाल करने वाले शेयरों में सीजी पावर भी है। साल भर पहले इसके एक शेयर का मूल्य महज 7 रुपये 60 पैसे था और आज यह 778.29 फीसद की उछाल के साथ 66.75 रुपये पर पहुंच गया है। साल का इसका हाइएस्ट 80.65 रुपये और न्यूनतम 5.40 रुपये था। वहीं अडाणी ग्रुप की एक और कंपनी ने अपने निवेशकों की झोली भर दी। अडाणी इंट. ने एक साल पहले जिसने 1 लाख रुपया लगाया होगा, उसकी वैल्यू आज  7 लाख 41000 रुपये से ज्यादा हो गई है। वहीं AGC Networks, Hind Copper, Prince Pipes, APL Apollo Tube, Adani Green, JSPL और Adani Transmission के शेयरों ने भी एक साल में 418 फीसद से लेकर 528 फीसद तक रिटर्न दिया।

(Disclaimer: निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें। इस खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का livehindustan.com से कोई लेना-देना नहीं होगा। निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here