इस हफ्ते इन शेयरों ने दिया 55 फीसद तक रिटर्न, निवेशकों ने काटी चांदी

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 154.89 अंक के नुकसान से 49,591.32 अंक पर बंद हुआ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.95 अंक टूटकर 14,850 अंक से नीचे 14,834.85 अंक पर बंद हुआ। अगर इस पूरे हफ्ते की बात करें तो एनएसई पर HEG के स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को 55.19 फीसद का रिटर्न दिया।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 155 अंक टूटा, निफ्टी 14,850 अंक से नीचे फिसला

इस हफ्ते इस शेयर की न्यूनतम कीमत 1438 रुपये थी और यह 2580 रुपये तक गया। शुक्रवार को यह 2272 रुपये पर बंद हुआ। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील ने भी अपने निवेशकों को खूब मुनाफा कमवाया। इसके शेयर इस हफ्ते 32.56 फीसद चढ़े। वहीं धानी आईबुल ने भी 32.33 फीसद, ग्रेफाइट इंडिया ने 31.34 फीसद रिटर्न दिया। इस हफ्ते इन प्रमुख शेयरों ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया।

सप्ताह के सिकंदर

स्टॉक आज का बंद भाव एक हफ्ते में प्रति शेयर बढ़त रुपये में उछाल प्रतिशत में

एक हफ्ते का Low/High

HEG 2272 807.95 55.19

1438.00/2580.00

JSW Steel 621 152.55 32.56 461.30/630.85
Dhani Ibull Ventures 222.45 54.35 32.33 155.10/228.00
Graphite India 672.45 160.45 31.34 482.00/717.80
Jubilant Ingrevia Ltd. 333.85 74.15 28.55 253.40/343.50
SterlingWilson Solar 326.1 67.65 26.18 250.00/343.80
Dhani Ibull Ventures (PP) 114.65 23.7 26.06 79.55/116.35
Prince Pipes 518.6 101.15 24.23 415.00/548.00
Gujarat Fluorochem 701.7 126.55 22 565.80/715.00
Tanla Solutions 985.55 171.95 21.13 799.95/985.55

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here