‘कुछ तो साइड इफैक्ट आना था ना’, बढ़ते रेप के लिए पाकिस्तान के PM ने ‘अश्लीलता’ को ठहराया जिम्मेदार

0
29
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पाकिस्तान में लगातार बढ़ते बलात्कार के मामले और महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को लेकर देश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की बजाय वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ‘अश्लीलता’ को जिम्मेदार बताया है. रविवार को जब वे लोगों को कॉल्स ले रहे थे उस समय एक कॉलर ने उनसे पूछा कि देश तेज के साथ बढ़ते रेप और यौन हिंसा खासकर बच्चों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सरकार की क्या योजना है? इसके जवाब में पीएम इमरान खान ने कहा- कुछ ऐसी लड़ाईयां है जिन्हें सरकार और कानून के सहारे सिर्फ नहीं लड़ी जा सकती है. इसके लिए समाज को भी साथ में आना होगा.

जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि समाज के लिए यह जरूरी था कि वे खुद को ‘फताशी’ (अश्लीलता) से बचाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया में जिस तरह के रेप और यौन हिंसा को लेकर खबर आती हैं वास्तव में वैसा खौफनाक अफराध सिर्फ एक फीसदी ही होता है.

इमरान खान ने कहा कि जब वे 70 के दशक में क्रिकेट खेलने के लिए ब्रिटेन गए थे उस समय ‘सेक्स, ड्रग्स और रॉ एंड रॉल’ का कल्चर था. उन्होंने कहा- “आजकल तलाक के मामले 70 फीसदी से ज्यादा हो गए हैं और इसकी वजह है समाज में अश्लीलता.”

इमरान बोले- कुछ तो साइड इफैक्ट आना था ना

उन्होंने कहा कि इस्लाम में पर्दा का मकसद था ‘प्रलोभन को काबू में रखें.’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो अपनी इच्छा शक्ति पर काबू नहीं रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसका कुछ तो साइड इफैक्ट आना था ना.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वहां पर रोजाना 11 बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. जियो न्यूज के मुताबिक, पिछले छह वर्षों के दौरान 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. तो वहीं सिर्फ सिर्फ 77 फीसदी लोगों को इस मामले में सजा दी गई जो कुल आंकड़ों का सिर्फ 0.3 फीसदी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना की बेकाबू रफ्तार से पस्त पाकिस्तान! इमरान खान ने दी तीसरी लहर के बेहद खतरनाक होने की चेतावनी 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here