खत्म हुआ इंतजार! Xiaomi Mi 11 Ultra आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कितनी हो सकती है कीमत

0
76
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Xiaomi के फैंस का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. कंपनी आज अपना मोस्ट अवेटेड फोन Xiaomi Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च करने जा रही है. आप इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं. Mi 11 Ultra की भारत में कीमत 70, 000 रुपये के आस-पास हो सकती है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में.

Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN2 वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है. इसके अलावा दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेली मैक्रो कैमरा सेंसर है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जर के साथ आती है.

Xiaomi Mi 11 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi के Mi 11 Lite 5G फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसे गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है. फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा
Mi 11 Lite 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

4250mAh की है बैटरी
Mi 11 Lite 5G में पावर के लिए 4,250 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.

Samsung Galaxy S20 Ultra से होगा मुकाबला
Xiaomi Mi 11 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy S20 Ultra से होगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग का One UI 2.0 ओएस पर कम करता है. Galaxy S20 Ultra में 100x जूम सपॉर्ट देखने को मिलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है. इतना ही नहीं इसमें 6.9 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, और यह 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 7nm 64-बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. भारत में इस फोन की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें

देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme 8 5G हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने Mi 10T Pro के घटाए दाम, जानिए क्या है फोन की नई कीमत

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here