छोटे शेयरों का बड़ा धमाल, इन स्मॉल कैप शेयरों ने कमवाया माेटा मुनाफा

0
19
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शेयर बाजार में तेजी के बीच छोटे शेयरों ने बड़ा धमाल मचाते हुए अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। एनएसई में स्माल कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स में कोठारी पेट्रो, ऐरान ने जहां 20 फीसद की उछाल दर्ज की वहीं राणे, क्विक हील, उमंग येयरीज, नाहर पॉली फिल्म जैसे स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा कमवाया।

यह भी पढ़ें: बाजार में आज इन शेयरों ने किया कमाल, निवेशक हुए मालामाल

बता दें आज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स जहां 848.18 अंक या 1.74%17 की उछाल के साथ 49,580.73 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 245.35 (1.67%) अंकों की तेजी के साथ 14,923.15 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 48,732.55 पर बंद हुआ था और आज 200 अंकों की तेजी के साथ 48,990.70 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी ने 14756 से आज के कारोबार की शुरुआत की थी। 

निफ्टी स्माल कैप के आज सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले स्टॉक्स

कंपनी का नाम लेटेस्ट प्राइस उछाल रुपये में उछाल प्रतिशत में

दिन का Low / High

Kothari Petro 46.5 7.75 20 40.65/46.50
Airan Ltd. 24 4 20 20.60/24.00
Rane (Madras) 404.6 67.4 19.99 338.90/404.60
Quick Heal Tech 227.5 37.9 19.99 209.60/227.50
Ebixcash World Money 643.05 107.15 19.99 544.95/643.05
Umang Dairies 89 14.8 19.95 76.25/89.00
Nahar Poly Film 157.65 26.2 19.93 130.05/157.7
Bang Overseas 34.1 5.65 19.86 28.60/34.10
Rane Eng Valve 321.6 52.75 19.62 265.15/322.60
Automotive Axle 1189.3 188.95 18.89

1057.45/1200.40

Gokul Agro Resources 29.65 4.7 18.84 25.40/29.90
Gokaldas Export 125.4 19.75 18.69 104.80/126.75
Gokul Refoils 23.95 3.7 18.27 20.40/24.30
Som Distill 39.9 5.95 17.53 33.70/40.70
HFCL 42.55 5.35 14.38 37.25/43.75

स्रोत: एनएसई 

दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ एल एंड टी, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और पावरग्रिड आदि शेयरों में गिरावट रही।

सोना-चांदी वायदा कीमतों में तेजी, कच्चा तेल के भी बढ़े भाव

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार कंपनियों के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम बेहतर रहने तथा कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की सूचना से निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ा है।  उन्होंने कहा, ”कोविड-19 मामलों में इसी तरह लगातार कमी से निश्चित रूप से बाजार पर अच्छी प्रभाव पड़ेगा। यह इस बात का संकेत है कि मई के अंत या जून के मध्य तक कोविड-19 की दूसरी लहर में कमी का अनुमान सही जान पड़ता है। ऐसे में इसका असर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही से आगे नहीं पड़ना चाहिए।

दो पैन कार्ड रखने पर हो सकती है कार्रवाई, स्टेप बाय स्टेप समझें सरेंडर का पूरा तरीका 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,81,386 नए मामले सामने आये। पिछले 27 दिन में एक दिन में सामने आए ये सबसे कम नए मामले हैं।  एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि तोक्यो तथा सोल नुकसान में रहे।  यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here