दिल्ली में कोरोना मामले हो रहे कम लेकिन बंद हो गया युवाओं का वैक्सीनेशन- केजरीवाल

0
30
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



Image Source : PTI
दिल्ली में कोरोना मामले हो रहे कम लेकिन बंद हो गया 18+ का वैक्सीनेशन- केजरीवाल

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार गिर रहे हैं लेकिन वैक्सीनेशन में समस्या आ रहे हैं। दिल्ल के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2200 के करीब कोरोना के मामले सामने आए हैं लेकिन चिंता कि बात ये है कि आज से दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए वैक्सीन खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सेंटर्स पर आज वैक्सीनेशन हो रहा है, वो भी आज ही बंद हो जाएंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here