पाकिस्तान में सामने आया कोरोना वायरस के B.1.617.2 वेरिएंट का पहला मामला

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

भारत में कोरोना वायरस वेरिएंट B.1.617.2 की वजह से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं. यह कोरोना वायरस वेरिएंट अब पड़ोसी देश पकिस्तान भी पहुंच गया है. पाकिस्तान में इस कोरोना वायरस वेरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है. इससे पहले पाकिस्‍तान में ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के स्‍ट्रेन पाए गए थे. वहीं, पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के स्ट्रेन से भी जूझ रहा है. 

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के स्‍ट्रेन B.1.617.2 से संक्रमित होने के 5 मामलों की पुष्टि की है. संस्‍थान के प्रवक्‍ता साजिद खान ने बताया कि मई 2021 के पहले हफ्ते में लिए टेस्ट सैंपल्स में भारत में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट के होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट के भी 7 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा, “पाकिस्‍तान में पहली बार भारत में मिले कोरोना वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है.कोविड के इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी गई है.” उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोरोना वायरस के कहर के बाद पाकिस्‍तान ने भारत से यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इससे पहले विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने बताया था कि कोविड-19 का यह स्‍ट्रेन अब 50 से ज्यादा देशों में मौजूद है.  

56 देशों में पहुंचा B.1.617 वैरिएंट 

डब्लूएचओ के एक रिपोर्ट के मुताबिक, B.1.617 कोविड-19 का वेरिएंट को सबसे पहले भारत में देखा गया था लेकिन अब यह 56 देशों में पहुंच चुका है. B.1.617 वायरस को तीन कैटगरी में बांटा जाता है. B.1.617.1, B.1.617.2 और B.1.617.3. 25 मई तक तीनों कैटगरी के B.1.617 वेरिएंट कई देशों में पहुंच चुके है. रिपोर्ट के मुताबिक, B.1.617.1 वेरिएंट 41 देशों में पाया गया है जबकि B.1.617.2 चौवन देशों में और B.1.617.3 छह देशों में मिले हैं. हालांकि, डब्लूएचओ को अनाधिकारिक तौर पर 11 और देशों से इसके पाए जाने की सूचना मिली है. चीन ने भी अपने देश में B.1.617 वैरिएंट मिलने का अंदेशा व्यक्त किया है लेकिन इन देशों में इस वेरिएंट के होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें :-

चीन में कोरोना वायरस के नए मामले, कुछ इलाकों में लगी पाबंदियां

Mehul Choksi First Photo: डोमिनिका की जेल से सामने आईं भगोड़े मेहुल चोकसी की पहली तस्वीरें, शरीर पर दिखे मारपीट के निशान

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here