फरवरी में कोर सेक्टर का उत्पादन 4.6 फीसदी गिरा, पिछले छह महीने का सबसे खराब प्रदर्शन

0
25
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

फरवरी 2021 के दौरान कोर सेक्टर से जुड़े आठ उद्योगों के उत्पादन में 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इससे पूरे औद्योगिक उत्पादन के निगेटिव जोन में पहुंचने की आशंका पैदा हो गई है. कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस,रिफाइनरी प्रोडक्ट समेत कोर सेक्टर के सभी क्षेत्रों के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है.

पेट्रोलियम रिफाइनिंग और सीमेंट में सबसे ज्यादा गिरावट

फरवरी 2020 में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, पर्टिलाइजर, स्टील और बिजली के उत्पादन में 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. अगस्त 2020 में इस सेक्टर ने निगेटिव ग्रोथ दर्ज की थी और यह -6.9 फीसदी तक नीचे गिर गई थी. इस साल जनवरी में इसमें सिर्फ 0.9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी.फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक कोयला उत्पादन में 4.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कच्चे तेल के उत्पादन में 3.2, प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 1, रिफाइनरी प्रोडक्ट में 10.9, फर्टिलाइजर में 3.7, स्टील में 1.8, सीमेंट में 5.5, बिजली में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज गई.

औद्योगिक उत्पादन में बड़ी गिरावट की आशंका

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में कोर सेक्टर की हिस्सेदारी 40.1 फीसदी है. इससे इस महीने आने औद्योगिक उत्पादन में भारी गिरावट की आशंका पैदा हो गई है. कोर सेक्टर का उत्पादन लॉकडाउन के असर से थोड़ा उबरा था लेकिन पिछले कुछ महीनों के दौरान वह कुछ राज्यों में लॉकडाउन की वजह से फिर लड़खड़ा गया. सबसे ज्यादा 10.9 फीसदी की गिरावट रिफाइनरी प्रोडक्ट सेक्टर सेगमेंट आई. फरवरी, 2020 में इसमें 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी लेकिन फरवरी में यह 10.9 फीसदी गिर गया. विश्लेषकों का कहना है कि बेस इफेक्ट को देखते हुए मार्च, 2021 में कोर सेक्टर में 9 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. आने वाले महीनों में इसमें मिलाजुला रुझान दिख सकता है. हालांकि इस महीने वाले औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.

आज से पड़ेगी महंगाई की मार: हवाई सफर, फोन, बाइक-कार और टीवी के लिए करनी होगी जेब ढीली

PAN Aadhaar Link Deadline: पैन से आधार लिंक करने की तारीख बढ़ाई गई, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here