बिजली खपत अप्रैल में पिछले साल से रही 41 प्रतिशत ऊंची 

0
30
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

देश में अप्रैल 2021 में बिजली की खपत एक साल पहले की तुलना में 41 प्रतिशत बढ़ कर 119.27 अरब यूनिट रही। बिजली मंत्रालय का यह आंकड़ा औद्योगिक एवं वाणिज्यिक कार्य में अच्छे खासे सुधार का संकेत माना जा रहा है।
    
अप्रैल 2020 में बिजली की खपत कोविड19 की रोकथाम के लिए आवाजाही पर लागू सार्वजनिक प्रतिबंधों के चलते घट कर 2019 के इसी माह के 110,000.11 अरब यूनिट की तुलना में 84.55 अरब यूनिट रह गई थी। 
      
इस वर्ष अप्रैल में बिजली की सर्वोच्च मांग की आपूर्ति, यानी सबसे अधिक आपूर्ति पहले पखवाड़े में पिछले वर्ष अप्रैल में रिकार्ड की गयी उच्चतम आपूर्ति 132,000.20 मेगावट से ऊपर रही। अप्रैल 2021 में एक दिन आपूर्ति 182,000.55 मेगावाट तक पहुंच गयी थी। यह पिछले साल अप्रैल की उच्चतम आपूर्ति से करीब 38 प्रतिशत ऊंची है। पिछले साल का यह रिकार्ड 132000.73 मेगावट था।

इकॉनमी पर कोरोना की दूसरी लहर का असर नहीं? अप्रैल में रिकॉर्ड 1.41 लाख Cr. का GST कलेक्शन

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here