नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ ऐसे ऑप्शंस के बारे में जान लेना चाहिए जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं. देश में आने वाले कुछ महीनों में जबरदस्त 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. इन सभी 5G स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग है. यह सभी फोन जबरदस्त स्टोरेज के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं.
OnePlus 9
वनप्लस का यह 5G स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हो सकता है. इसकी कीमत करीब 50,000 रुपए होने का अनुमान है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.55 इंच की बड़ी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 4500mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन में जबरदस्त क्वालिटी के कैमरे दिए गए हैं.
Xiaomi Redmi Note 9 Pro 5G
शाओमी का यह 5G स्मार्टफोन अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च होगा. इसकी कीमत 17,990 रुपए होने का अनुमान है. इसमें 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 4820mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में बेहतरीन क्वालिटी का रीयर कैमरा सेटअप और शानदार सेल्फी कैमरा है.
Motorola Edge S
मोटरोला कंपनी भी लगातार बाजार में 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. मोटरोला का यह फोन मई 2021 में लॉन्च होगा, जिसकी कीमत करीब 23,000 रुपए होने का अनुमान है. इसमें कई एडवांस फीचर हैं. इस 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870G प्रोसेसर और 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा जबरदस्त क्वालिटी के कैमरे दिए गए हैं.
WhatsApp के जरिए कर सकते हैं पैसों का लेनदेन, जानिए क्या है यह शानदार फीचर
Source link