भारत में क्यों इतनी तेजी के साथ बढ़ी कोरोना की दूसरी लहर, WHO ने बताई ये वजह

0
33
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत के हालात को लेकर हाल ही में किए गए जोखिम मूल्यांकन में पाया गया है कि देश में कोविड-19 के मामलों में ‘बढ़ोत्तरी ‘ के लिए कई संभावित कारक जिम्मदार रहे, जिसमें ‘ विभिन्न धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में जुटी भारी भीड़ भी शामिल है जिसके चलते सामाजिक रूप से लोगों का मेल-जोल बढ़ा.'


 


डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को प्रकाशित महामारी संबंधित अपनी साप्ताहिक कोविड-19 अद्यतन रिपोर्ट में कहा कि वायरस के बी.1.617 स्वरूप का सबसे पहला मामला अक्टूबर 2020 में सामने आया था. इसके मुताबिक, ‘ भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मौतों ने वायरस के बी.1.617 स्वरूप समेत अन्य स्वरूपों की अहम भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए हैं.'


 


रिपोर्ट में कहा गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत के हालात को लेकर हाल ही में किए गए जोखिम मूल्यांकन में पाया गया है कि देश में कोविड-19 के मामलों में ‘बढ़ोत्तरी एवं पुनरुत्थान’ के लिए कई संभावित कारक जिम्मदार रहे, जिसमें सार्स-सीओवी-2 के विभिन्न स्वरूओं के प्रसार ने भी अहम भूमिका निभाई. इसी तरह ‘विभिन्न धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में जुटी भारी भीड़ के चलते सामाजिक रूप से लोगों का मेल-जोल बढ़ा.'


 


इसके अलावा, जन स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों (पीएचएमएस) के पालन में कमी भी वर्तमान हालात के लिए जिम्मेदार रही. हालांकि, भारत में वायरस के प्रसार में वृद्धि के लिए जिम्मेदार इन सभी कारकों में से प्रत्येक कारक कितना जिम्मेदार रहा? अभी इसे बहुत अच्छी तरह समझा नहीं जा सका है.


ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: PM मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, ऑक्सीजन-रेमडेसिवर की उपलब्धता समेत कई चीजों पर हुई समीक्षा



Source link
  • टैग्स
  • coronavirus
  • Covid 19
  • India corona
  • WHO
  • World Health Organisation
  • कोरोना पर डब्ल्यूएचओ
  • कोविड -19
  • डब्ल्यूएचओ
  • भारत कोरोना
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखSuresh Raina के बाद Harbhajan Singh की मदद के लिए आगे आए Sonu Sood, कहा- ‘काम हो जाएगा’
अगला लेखमोहब्बत का पैगाम देता है ईद का त्योहार 
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here