कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। अब वह 24 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी से बयानों पर संयम बरतने को लेकर चेतावनी दी और निंदा की। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने अर्धसैनिक बलों और अल्पसंख्यकों के वोट न बंटने देने वाला बयान दिया था।
ऐसे में चुनाव आयोग ने कहा है कि ऐसे बयान न दें, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े। बता दें कि सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा प्रचार पर बैन लगाने से पहले ही ममता बनर्जी ने आयोग पर निशाना साधा था।
दम दम में चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुनें, सभी की सुनें, पक्षपाती न बनें।”
Source link