नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के गोल्डन सफर की शुरुआत 2007 टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के साथ हुई थी. उस विश्व कप को धोनी ने एक युवा टीम के साथ जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इस टूर्नामेंट के दौरान छह लगातार छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था.
जब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ये कारनाम किया था तब दूसरे छोर पर खड़े कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) खड़े थे. युवी ने बताया है कि धोनी ने उस वक्त कैसे रिएक्ट किया था.
युवराज ने किया खुलासा
2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने लगातार 6 छक्कें जड़े थे. युवराज ने पोडकास्ट ‘22 यार्न्स’ से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि धोनी ने उस समय क्या प्रतिकिया दी थी.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एम एस धोनी काफी खुश थे. अगर आप कप्तान हैं और कोई खिलाड़ी लगातार छक्के लगा रहा है तो निश्चित तौर पर आपको खुशी होगी कि स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा है और वो मैच हमें जीतना जरूरी था.
कप्तानी को लेकर युवराज का बड़ा बयान
इससे पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा था कि 2007 टी20 वर्ल्ड टीम का कप्तान बनने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 3 साल पहले आए धोनी पर भरोसा दिखाया था. उन्होंने कहा, ‘शायद सीनियर्स ने सोचा कि उन्हें इतना क्रिकेट खेलने के बाद अब ब्रेक की जरूरत है और इसलिए किसी ने भी टी20 वर्ल्ड कप को गंभीरता से नहीं लिया. मुझे टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी मिलने की उम्मीद थी और फिर ये घोषणा हुई कि एमएस धोनी कप्तान होंगे. जो कोई भी कप्तान बनता है टीम में आपको उस आदमी का समर्थन करना पड़ता है.’
युवराज ने किया था कमाल
2007 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भले ही टीम इंडिया ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता हो लेकिन उसे जिताने में युवराज (Yuvraj Singh) और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी. युवराज ने वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे. इतना ही नहीं युवराज 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.
Source link