मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 66 रुपये की तेजी के साथ 47,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 95 रुपये की गिरावट के साथ 71,586 रुपये प्रति किलो रह गई। जबकि, कच्चे तेल की कीमत 28 रुपये की गिरावट के साथ 4,762 रुपये प्रति बैरल रह गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 66 रुपये यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 47,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,320 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.20 फीसद की तेजी के साथ 1,819.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 95 रुपये की गिरावट के साथ 71,586 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 95 रुपये यानी 0.13 फीसद की हानि के साथ 71,586 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,980 लॉट के लिये सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 27.43 डालर प्रति औंस रह गया।
कच्चा तेल वायदा भी टूटा
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने के बाद वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 28 रुपये की गिरावट के साथ 4,762 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 28 रुपये अथवा 0.58 फीसद की गिरावट के साथ 4,762 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 6,182 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
यह भी पढें: Gold Price Latest : सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, चांदी पहुंची 71000 के पार, 47575 रुपये पर पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज होने का मुख्य कारण कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 64.61 डालर प्रति बैरल रह गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.10 फीसद गिरकर 68.02 डालर प्रति बैरल रह गया।
Source link