इस लॉकडाउन में सब लोग अपने घरों में है, ऐसे में लोग ज्यादातर समय अपने काम में लगे हैं या टीवी पर समय बिता रहे हैं. आजकल कम बजट में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी बाजार में मौजूद हैं. स्मार्ट टीवी पहले से ज्यादा स्लिम और एडवांस्ड भी हो गए हैं, जिसकी वजह से साउंड क्वालिटी थोड़ी सी कम हुई है और ऐसे में फिल्म और वेब सीरिज का मजा थोड़ा कम आता है. ऐसे में साउंडबार एक मात्र सहारा बचता है. ऐसे में अगर आप भी अपने स्मार्ट टीवी के लिए बेहतर साउंडबार की तलाश में हैं तो यहां हम आपको कुछ खास साउंडबार के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके टीवी देखने के एक्सपीरिएंस को काफी मजेदार बना देंगे.
ZOOOK Studio Solo साउंडबार
Zoook का नया साउंडबार ‘ZOOOK Studio Solo’ एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यह 50 Watts साउंड आउटपुट के साथ आता है. खास बात यह है कि इसमें सबवूफ़र इन बिल्ट मिलेगा. जिसकी वजह से आपको दमदार साउंड मिलता है. इसका डिजाइल स्लीक है और इसकी क्वालिटी भी काफी बेहतर नज़र आती है. इसमें 1800mAh की बैटरी दी गई है, इसे चार्ज में होने कुल 4 घंटे का समय लगता है. फुल चार्ज होने यह 3 घंटे तक का बैकअप देता है. इसमें LED लाइट्स लगी हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, USB और AUX की सुविधा मिलती है. आप इसे अपने स्मार्टफोन के अलावा टीवी से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. नॉर्मली किसी भी स्मार्ट टीवी में 20 Watts से लेकर 30 Watts का ऑडियो आउटपुट मिलता है जोकि बहुत ज्यादा नहीं होता, ऐसे में ZOOOK Studio Solo अपने 50 Watts के दमदार साउंड की वजह से आपको पसंद आ सकता है. इसमें ड्यूल चैनल,HIFI साउंड के साथ DSP और 3D surround का मज़ा मिलता है. यह हल्का और कॉम्पैक्ट है. इस साउंड बार की कीमत 6,999 रुपये है. लेकिन यह आपको बेस्ट प्राइस में मिल जाएगा.यह आसानी से आपको सभी लीडिंग ई कॉमर्स पोर्टल पर मिल जाएगा.
JBL SB110 साउंडबार
JBL का नाम साउंड की दुनिया में काफी पॉपुलर है. अगर थोड़ा ज्यादा साउंड आउट वाले साउंडबार की तलाश में हैं तो आप JBL SB110 मॉडल को चुन सकते हैं जोकि 110 Watts साउंड आउटपुट के साथ आता है. यह साउंड बार डॉल्बी डिजिटल को सपोर्ट करता है. इसमें 4 छोटे वूफ़र लगे हैं जोकि काफी दमदार साउंड देने में मदद करते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और HDMI ARC की सुविधा मिलती है. इस साउंडबार का साइज़ कॉम्पैक्ट होने के साथ हल्का है. इसमें आप अपने लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन और टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. JBL SB110 की कीमत 7,999 है लेकिन यह आसानी से आपको सभी लीडिंग ई कॉमर्स पोर्टल पर मिल जाएगा.
Mi Soundbar साउंडबार
शाओमी (Mi) का साउंडबार भी इस लिस्ट में शामिल है. यह 8 स्पीकर्स के साथ आता है पर यह कितने Watt का है इस बार में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं है. इस ब्लूटूथ साउंडबार की कीमत 5,999 रुपये है. इसका मॉडर्न डिजाइन आपको पसंद आएगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, S/PDIF, Optical और Aux की सुविधा मिलती है. इसे आप अपने स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. इसका Enhanced base साउंड को बेहतर करने में मदद करता है. यह कॉम्पैक्ट है ऐसे में इसे आसानी से कहीं भी रख सकते हैं.
Philips HTL1045 साउंडबार
वीडियो और ऑडियो सेगमेंट में Philips काफी पुराना नाम है. आप कंपनी के Philips HTL1045 मॉडल को चुन सकते हैं. यह कंपनी की 1000 सीरिज का साउंड बार है जोकि 45 Watts साउंड आउटपुट के साथ आता है. यह इन बिल्ट सबवूफर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और HDMI ARC की सुविधा मिलती है. इसे आप आसानी से अपनी स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से आप इसे आसानी से कहीं भी फिट कर सकते हैं. इसमें रिच और हैवी बास मिलता है जोकि आपके टीवी देखने के एक्सपीरिएंस को और बेहतर कर सकता है. Philips HTL1045 साउंडबार की कीमत 6,523 है. यह आसानी से आपको सभी लीडिंग ई कॉमर्स पोर्टल पर मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
UBON ने नया स्पीकर Bass Boy किया लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा पूरी रात
10 हजार रुपये तक की कीमत में मिल रहे हैं ये Smartphone, जानिए फीचर्स
Source link