शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च

0
36
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मर्सिडीज बेंज ने  भारत में नई जनरेशन वाला जीएलए रेंज कार लॉन्च किया है. हालांकि, इसे अप्रैल में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन इसमें कुछ देरी हुई. अगर आप ज्यादा पावर चाहते हैं तो मर्सिडीज ने एएमजी जीएलए 35 मॉडल भी लॉन्च किया है.


इस एसयूपी में 2729 एमएम का व्हील बेस दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें 7 एयरबैग, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव बोनस, ईएसपी और एबीएस-ईबीडी, एटेंशन असिस्ट और ऑफ रोड स्पेशल पैकेज दिया गया है.


भारतीय मार्केट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 42 लाख 10 हजार रुपये लेकर 57 हजार 30 लाख रुपये तक है. यह शुरुआती कीमत हैं. कंपनी के अनुसार, जीएलए रेंज की कीमतों में एक जुलाई 2021 से करीब डेढ़ लाख रुपये का इजाफा हो सकता है.


नई जीएलए में कंपनी ने एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है. जिसमें पैनारोमिक सनरूफ, 64 कलर एम्बियेंट लाइट, वुड/एल्युमीनियम इंटीरियर ट्रिम, 2 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, चारकोल ईपीए फिल्टर, वायरलेस चार्जिंज और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन जैसे खास फीचर्ज दिए हैं. इसके अलावा कार में लेटेस्ट तकनी का मल्टी बीमा एलईडी हेंडलैंप, शार्प एलईडी टेललाइट और डुअल एग्जॉस्ट बैरल दिया गया है.


इसमें जहां तक इंजन की बात करें तो पेट्रोल और इंजन का च्वाइस दिया गया है. AMG GLA 35 Matic में 1991 CC इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन का इस्तमाल किया गया है, जो 306 बीएचपी पॉवर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये एसयूपी 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफअतार केवल 5.1 सेकेंड में हासिल करती है. कार की टॉपी स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.



Source link
  • टैग्स
  • AMG GLA 35
  • mercedes benz gla price
  • mercedes benz latest cars
  • Mercedes benz new gla
  • Mercedes-Benz GLA
  • new gla features
  • new gla india
  • डेब्यू
  • न्यू जीएलए फीचर्स
  • न्यू जीएलए भारत
  • मर्सिडीज-बेंज जीएलए कीमत
  • मर्सिडीज-बेंज न्यू जीएलए
  • मर्सिडीज-बेंज लेटेस्ट कार
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखजानें कौन हैं CBI के नए चीफ सुबोध कुमार जायसवाल
अगला लेखपोस्ट ऑफिस के इस सेविंग्स स्कीम में निवेश करने से मिलेगा बेहतर परिणाम, 5 साल में 10 लाख के इंवेस्टमेंट पर मिलेंगे इतने रूपये
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here