अगर आप करोड़पति बनने के सपने से देखते हैं तो ये खबर आपके इस सपने को पूरा कर सकती है। करोड़पति बनने के लिए जरूरी नहीं कि आप बिजनेस ही करतें हों या कोई बहुत मोटी सैलरी कमाते हों। आप एक सामान्य सी सैलरी में भी करोड़पति बन सकते हैं। केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए ये रिटायरमेंट स्कीम शुरू की हुई है। इस स्कीम का नाम है एनपीएस (National Pension System)। एनपीएस (NPS) में बहुत कम रकम से बचत की शुरुआत कर सकते हैं और समय के साथ मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं। ताकि लोग थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके अपने रिटायरमेंट के लिए एक अच्छी रकम जमा कर सकें।
ये भी पढ़ें:- रोज ₹1 से भी कम खर्च कर पर पाएं 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस, जानिए इस सरकारी के बारे में सबकुछ
सिर्फ के एक ओटीपी के जरिए ऐसे खुलवाएं अकाउंट
एनपीएस (NPS) में खाता खुलवाना अब और आसान हो गया है। आप घर बैठे सिर्फ एक ओटीपी (OTP) के जरिए एनपीएस खाता खुलवा सकते हैं। हाल ही में PFRDA ने सब्सक्राइबर्स को वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए भी एपीएस अकाउंट खोलने की अनुमति दी है। इसके तहत, बैंकों के ग्राहक जो अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के जरिए एनपीएस अकाउंट खोलना चाहते हैं, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर एनपीएस अकाउंट खोल सकते है।
कैसे 53 रुपये से बन जाएंगे 1 करोड़
अगर आप रोज 53 रुपये बचाते हैं तो इसका मतलब है कि आप महीने में करीब 1590 रुपये जमा कर लेंगे। अब मान लीजिए कि आपकी उम्र अभी 20 साल है और आप उम्मीद कर रहे हैं कि एनपीएस से आपको करीब 10 फीसदी का औसतन सालाना रिटर्न मिल जाएगा। ऐसे में आपको 40 साल तक हर महीने 1590 रुपये जमा करने होंगे और 60 साल की उम्र में जब आप रिटायर होंगे तब तक आपके पास 1.01 करोड़ रुपयों का भारी-भरकम कॉर्पस जमा हो चुका होगा।
कौन खोल सकता है NPS अकाउंट?
NPS में 18 साल से लेकर 65 साल की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसकी मेच्योरिटी आपकी उम्र 60 साल की होने पर होती है। यानी भले ही आप 18 साल की उम्र में निवेश शुरू कर दें या फिर 50 साल की उम्र में, आपको पैसे 60 साल का होने के बाद ही मिलेंगे। यानी आप जितना जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, आपको उतना ही अधिक फायदा होगा।
ये भी पढ़ें:- Bank Holiday: जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
60 फीसदी तक ही निकलेगा पैसा
नेशनल पेंशन सिस्टम में आप एक ही बार में पूरा पैसा नहीं निकाल सकते, लेकिन इसका केवल 60 फीसदी हिस्सा विड्रॉल कर सकते हैं। यानी आप 1 करोड़ रुपए के फंड में से 61.59 लाख रुपए निकाल सकते हैं। बाकी 40 फीसदी एन्युटी प्लान में डालना होगा, ताकि आपको हर महीने पेंशन मिले। 41 लाख रुपए एन्युटी प्लान में निवेश करने पर 60 की उम्र के बाद आपको हर महीने पेंशन के रूप में 27,000 रुपए से ज्यादा मिलेंगे।
संबंधित खबरें
Source link