1000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार Earphone, जानिए फीचर्स

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्लीः आज के दौर में इयरफोन काफी जरूरी गैजेट बन गया है. आप कॉल्स से लेकर म्यूजिक तक इयरफोन के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. बाजार में कई तरह के इयरफोन मिल रहे हैं, जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं. आज आपको कुछ ऐसे इयरफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है और ये बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं.

Sony MDR- EX150AP

इयरफोन बनाने के लिए सोनी कंपनी काभी बढ़िया मानी जाती है. यह वायर्ड इयरफोन से लेकर वायरलैस इयरफोन बनाती है. सोनी का MDR- EX150AP इयरफोन आपको अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ मिल रहा है. इसमें बढ़िया क्वालिटी के इयर कुशन दिए गए हैं, जिन्हें लगाकर आप लंबे समय तक म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं. इस इयरफोन की कीमत करीब 1000 रुपये है.

Mi Dual Driver

स्मार्टफोन के अलावा एमआई कंपनी बेहतरीन इयरफोन की बनाती है. कंपनी के इयरफोन देश में काफी पसंद किए जाते हैं. Mi Dual Driver इयरफोन लंबी केबल और शानदार फीचर्स से लैस हैं. इनमें बढ़िया साउंड क्वालिटी मिल रही है. इस इयरफोन की कीमत 800 रुपये है.

Realme Buds 2

रियलमी के Buds 2 इयरफोन आपको महज 600 रुपये में मिल रहे हैं. इनकी डिजाइन स्टाइलिश है और साउंड क्वालिटी भी जबरदस्त है. इसके इयर कुशन कंफर्टेबल हैं. अगर आप सस्ते इयरफोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

JBL C100SI

अपने बेहद शानदार क्वालिटी के इयरफोन के लिए जेबीएल कंपनी दुनियाभर में जानी जाती है. देश में भी यह सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांड है. इसके C100SI इयरफोन की कीमत करीब 600 रुपये है. इस इयरफोन को लगाकर आप कई घंटों तक म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है.

कमाल के हैं WhatsApp के ये तीन फीचर्स, कई काम कर देते हैं आसान

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here