आजकल लोग कैमरा देखकर स्मार्टफोन खरीदते हैं. फोन का सबसे खास फीचर है उसका कैमरा. इसकी बड़ी वजह है कि लोगों में फोटोग्राफी का काफी क्रेज है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. ऐसे में हर कोई ऐसा फोन खरीदना चाहता है जिससे उसकी शानदार फोटो आ सकें. मोबाइल कंपनियां भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए फोन लॉन्च कर रही हैं. आजकल कम कीमत वाले फोन में भी बेहतरीन कैमरा दिया जा रहा है. बजट रेंज में भी ऐसे फोन उपलब्ध हैं, जिनमें 64MP तक का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है. सिर्फ 10 से 15 हजार के बीच में आपको 64 मैगापिक्सल वाले फोन मिल जाएंगे. ये हैं बेस्ट ऑप्शन.
Redmi Note 9 Pro Max- इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. कैमरे के लिहाज से ये एक शानदार स्मार्टफोन है. जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आपको इस फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर ये स्मार्टफोन काम करता है. आपको इसमें 5,020mAh की बैटरी मिलेगी. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है.
Moto G9 Power- Moto G9 Power में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इस फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है. आपको फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. आप इसे 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Tecno Camon 16- Tecno Camon 16 भी फोटोग्राफी के लिए अच्छा फोन है. इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 64MP का मेन कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6.8 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर पर काम करता है. आप इसे 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy F41- अगर आप अपने बजट को 1 हजार रुपये और बढ़ा सकते हैं तो सैमसंग का ये फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का शानदार मेन कैमरा है. बैटरी के मामले में भी ये दमदार फोन है इसमें 6000mAh की बैटरी और सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. मार्केट में इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है.
Realme 7i- अगर आप कम कीमत में शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो उसके लिए Realme 7i बेस्ट विकल्प हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 64MP का क्वाड रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और यह 5,000mAh बैटरी के साथ आता है. इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें: Redmi Note 10s भारत में 13 मई को होगा लॉन्च, 4 कैमरे के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
Source link