200 रुपये से कम वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जानिए Jio-Airtel में किसका प्लान है बेहतर?

0
33
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान चाहते हैं जिसमें 200 रुपये में आपको कॉलिंग और डेटा दोनों मिल जाए तो Reliance Jio और Bharti Airtel आपको दो शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं. दोनों ऑपरेटर्स ने अपने नए प्लान्स और ऑफर्स यूजर्स के लिए जारी किए हैं. हम आपको दोनों कंपनियों के 200 रुपये से कम वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें जियो के 149 रुपये और 199 रुपये के प्लान्स शामिल हैं. वहीं Airtel के भी ऐसे कई प्लान्स हैं जो 200 रुपये से कम में आते हैं. हम आपको एयरटेल और जियो के ऐसे शानदार रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं आइये जानते हैं आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर रहेगा. 

Jio का 149 का प्लान- अगर आप जियो का प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको 200 रुपये से कम वाले प्लान में 149 रुपये का रिचार्ज मिल जाएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1GB डेटा और डेली 100 SMS मिलते हैं. जियो के इस प्लान की 24 दिन की वैलिडिटी है. 

Jio का 199 का प्लान- Jio का दूसरा प्लान 199 रुपये का है. जिसमें आपको रोज 1.5GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. साथ ही इसमें अमलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. आपको इन दोनों प्लान में Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 

Airtel के 200 रुपये से कम वाले प्लान- अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो कंपनी आपको कम कीमत पर काफी रेंज के प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है. एयरटेल का 19 रुपये, 129 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये और 199 रुपये का प्लान है. सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये का है. जिसमें 200MB डेटा 2 दिन के लिए दिया जाता है.  इसके अलावा 129 रुपये के प्लान में 1GB डेटा 24 दिन के लिए मिलेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी मिलते हैं. 149 रुपये के प्लान में 28 दिन के लिए 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं.

Airtel का 179 का प्लान- आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ 179 रुपये वाला प्लान भी मिल जाएगा. इसमें प्लान में 179 रुपये में यूजर्स को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस Bharti Axa Life Insurance की ओर से मिलेगा. वहीं कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान में रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. 

ये भी पढ़ें: 100 रुपये से कम कीमत में ये हैं Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान, मिल रहे ये ऑफर्स

Source link

  • टैग्स
  • airtel 200 recharge
  • airtel 200 recharge plan
  • airtel recharge plan unser 100
  • best recharge plan
  • cheap recharge plans
  • fitness
  • health
  • jio 199 recharge
  • jio 200 recharge plan
  • Jio Prepaid plans
  • jio recharge
  • jio recharge 149 plan details 2020
  • lifestyle
  • एयरटेल के 200 से कम वाले रिचार्ज
  • एयरटेल के सस्ते प्लान
  • एयरटेल रिचार्ज प्लान
  • जियो 200 रुपए वाले रिचार्ज प्लान
  • जियो प्रीपेड प्लान
  • जियो रिचार्ज प्लान
  • बेस्ट रिचार्ज प्लान
  • सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखअर्थराइटिस के मरीज खाने में शामिल करें ये 5 फल, जोड़ों के दर्द और सूजन रहेगी हमेशा दूर
अगला लेखसक्सेस मंत्र : सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है इन बातों का ध्यान रखना
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here