31 मार्च तक PAN Card को Aadhaar से नहीं किया लिंक तो देना होगा इतने हजार का जुर्माना

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

साल 2019 में इनकम टैक्स डिपार्डमेंट ने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना अनिवार्य कर दिया था और तब से ही इसकी डैडलाइन को आगे बढ़ाया जा रहा है. अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तय की गई है. अगर आपने भी अभी तक पैन और आधार को आपस में लिंक नहीं करवाया है तो आज ही करवा लें क्योंकि 31 मार्च के बाद आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. इस डेट के बाद अगर आप पैन कार्ड से लेनदेन करेंगे तो उस पर 20% तक टैक्स लग सकता है.

1000 रुपये है जुर्माना

भारत सरकार ने पहले आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं करने पर एक हजार रुपये लेट फीस तय की थी. वहीं नए सेक्शन 234H (फाइनैंस बिल), के मुताबिक, इन दोनों दस्तावेजों के लिंक नहीं होने पर 1000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ेगा. यह लेट फी एक निष्क्रिय पैन कार्ड रखने पर लगने वाली पेनल्टी से अलग होगी.

पैन कार्ड को आधार कार्ड से घर पर ही करें लिंक

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आपको ई-मित्र या फिर किसी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है. ये काम आप घर से भी कर सकते हैं. इसे आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर लिंक कर सकते हैं. इसके अलावा विभाग के जरिए जारी किए गए नंबर पर SMS भेजकर भी आप इन दोनों दस्तावेजों को आपस में लिंक कर सकते हैं.

SMS भेजकर ऐसे लिंक करें आधार और पैन

अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल नंबर से UIDPAN टाइप करके 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आपका पैन आधार से लिंक होने की सूचना मिल जाएगी.

वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें लिंक

इनकम टैक्स की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. यहां आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा.

होम पेज पर आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा. आप इस पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरने का विकल्प दिखाई देगा.

पूरी डिटेल भरने के बाद कैप्चा कोड डालें और लिंक आधार पर क्लिक करें.

ऐसा करते ही आपके सामने पैन कार्ड और आधार लिंक होने की सूचना आ जाएगी.

ये भी पढ़ें

इन आसान स्टेप्स को अपनाकर घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं Aadhaar Card

अब पोस्ट ऑफिस में भी बनवा सकते हैं PAN Card, इंडिया पोस्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here