नई दिल्ली: ICC की जारी सालाना टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर बना हुआ है. रैंकिंग गुरूवार को जारी की गई. भारत एक रेटिंग अंक के फायदे के साथ कुल 121 अंक लेकर टॉप पर है. उसके 24 मैचों में 2914 अंक रहे. वहीं, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रही न्यूजीलैंड के 120 अंक है. उसके 18 टेस्ट में दो रेटिंग अंक के फायदे से कुल 2166 अंक हैं.
विराट ने देखा था सपना
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के इस शानदार खेल का एक बहुत बड़ा श्रेय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जाता है. कोहली की कड़ी महनत ने टीम को इस मुकाम तक ला खड़ा किया है जहां दुनिया की सभी टीमें भारत से खेलने से डरती हैं. बतां दें कि आज से 6 साल पहले 2015 में विराट ने इस टीम के लिए एक सपना देखा था कि वो भारत को कम से कम 5 साल के लिए क्रिकेट में पूरी दुनिया के ऊपर राज करते हुए देखना चाहते हैं.
अब हुआ पूरा
भारत के इस साल भी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रहने के बाद विराट (Virat Kohli) का ये सपना साकार हो चुका है. दरअसल भारत पिछले पांच सालों से लगातार विश्व टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बना हुआ है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. भारत 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 की सालाना टेस्ट रैंकिंग में लगातार टॉप पर रहा है. इस बीच भारत ने बड़ी-बड़ी टीमों को उनके घर में जाकर मात दी है.
WTC फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) साउथेम्प्टन में 18 से 22 जून तक पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship) खेलेंगे. भारत ने पिछले साल से अब तक ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और इंग्लैंड को 3-1 से हराया. इसके अलावा न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को 2-0 से मात दी. आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह सालाना अपडेट 2017-18 के नतीजों में जुड़ेगा.
Source link