7th Pay Commission Latest News: 62 लाख केंद्रीय पेंशनरों को बड़ी राहत, खाते में कितने पैसे आए? अब WhatsApp, SMS और ई-मेल पर मिलेगी जानकारी

0
34
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

7th pay commission latest news:  केंद्र सरकार के कर्मचारी 1 जुलाई 2021 से अपनी महंगाई भत्ता की बहाली बहाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और DA और DR बकाया भुगतान पर 26 जून 2021 को होने वाली बैठक के सकारात्मक परिणाम के बीच सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने पेंशनभोगी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अपने पेंशन स्लिप के लिए बैंकों के चक्कर काटने से मुक्ति दे दी है। केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने पेंशन जारी करने वाले बैंकों से कहा है कि वे पेंशनरों की पेंशन स्लिप उनके मोबाइल नंबर पर SMS और Email के जरिए भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारी मार्च 2022 तक उठाएं हाउस बिल्डिंग एडवांस का लाभ, प्लॉट खरीदकर बनाएं सपनों का घर

इसके साथ ही व्हाट्सऐप के जरिये भी पेंशन स्लिप उन्हें मिलेगी। केंद्र सरकार ने कहा कि बैंक इसके लिए पेंशनर्स के रजिस्टपर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेरमाल करें. केंद्र सरकार के इस फैसले से 62 लाख केंद्रीय पेंशनरों को राहत मिलेगी। पेंशन बांटने वाले बैंकों के सेंट्रलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेंटर्स संग बैठक में पर्सनल डिपार्टमेंट ने यह आदेश जारी किया। सरकार ने जोर देकर कहा कि बैंक इस सर्विस को Welfare activity के तौर पर देखें, क्योंकि यह काफी जरूरी है

बता दे कि पेंशन पे स्लिप की जरूरत इनकम ITR फाइल करने के साथ महंगाई भत्ता, महंगाई राहत और DA के साथ DR Arrear से जुड़े काम में होती है। मोदी सरकार ने सरकार ने पेंशनरों के ईज ऑफ लिविंग  के तहत यह सर्विस देने की बात कही है। सरकार ने बैंकों से कहा है कि वे इस काम में WhatsApp जैसे सोशल मीडिया टूल की भी मदद ले सकते हैं। इस आदेश के मुताबिक, पेंशन स्लिप में मासिक पेंशन की पूरी डिटेल होनी चाहिए। अगर कोई टैक्सब कटौती हो रही है तो वह भी स्लिप में दी जानी चाहिए। साथ ही कितनी राशि  पेंशन खाते में भेजी गई, यह भी भेजा जाएगा।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here