8 अप्रैल को होगा Nokia का लॉन्च इवेंट, इस 5G स्मार्टफोन की हो सकती है एंट्री

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

HMD Global कंपनी अगले हफ्ते इवेंट लॉन्च करने जा रही है. 8 अप्रैल को ये इवेंट आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट मे कंपनी G सीरीज के तहत Nokia G10 और Nokia G20 मार्केट में उतार सकती है. इसके अलावा Nokia X सीरीज के तहत Nokia X10 और Nokia X20 भी लॉन्च हो सकते हैं. साथ ही कंपनी अपने 5G फोन को भी लेकर आ सकती है. नोकिया का ये इवेंट 8 अप्रैल को भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा.

स्पेसिफिकेशंस

लॉन्च से पहले नोकिया के स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. जिनके मुताबिक Nokia G10 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है. ये फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज शामिल है. फोन octa-core चिपसेट से लैस हो सकता है. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कैमरा

Moto G10 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड और एक 2MP मैक्रो लेंस दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरे का सपोर्ट दिया जा सकता है.

4000mAh की है बैटरी

पावर के लिए नोकिया के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा Nokia X10 स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Nokia X10 और Nokia X20 फोन Snapdragon 480 5G प्रोसेसर से लैस होंगे. ये फोन को व्हाइट और ग्रीन दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा.

Redmi Note 10 Pro Max से होगा मुकाबला

Redmi Note 10 Pro Max में 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Redmi Note 10 Pro Max में भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है. इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 21,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Micromax IN 1, जानिए क्या है फोन में खास

Samsung Galaxy F12 इस दिन भारत में करने जा रहा एंट्री, samsung isocell टेक्नोलॉजी से लैस होगा कैमरा

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here