टेक कंपनी Apple के शौकीन लोगों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. ऐपल आज अपना इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसे ‘Spring Loaded’ टैग लाइन दी गई है. ये इवेंट 10am PDT और भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे शुरू होगा. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट और कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए देख सकते हैं. इसमें कंपनी अपने की प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है.
वर्चुअल होगा इवेंट
आज होने वाला Apple Event 2021 वर्चुअली होगा. इसका मतलब है कि आप इसमें शिरकत नहीं कर सकेंगे बस इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे. यह इवेंट कैलिफोर्निया में Apple के कैम्पस में ही आयोजित होगा. अगर आप ये इवेंट देखना चाहते हैं तो ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.
ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Apple Event 2021 में कंपनी iPad Pro, AirPods, Apple TV और मोस्ट अवेटेड रीडिजाइन iMac को पेश कर सकती है. इसके अलावा कंपनी के ट्रैकर डिवाइस AirTags से भी पर्दा उठ सकता है.
WWDC 2021 का भी हुआ ऐलान
वहीं Apple ने अपने अपकमिंग इवेंट WWDC 2021 को भी ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. ये इवेंट 7 जून से शुरू होकर 11 जून तक आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में ऐपल के कई डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा इसमें iOS 15 और Macos भी पेश किए जा सकते हैं. कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि इसमें कौन-कौनसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन 9000 से कम कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं फोन के खास फीचर्स
Google Chrome में अपडेट के बाद बदलेगा एक्सपीरिएंस, पहले से कम खर्च होगा इंटरनेट डेटा
Source link