ASUS ROG Phone 3 पर मिल रही 5000 रुपये तक की छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

ई-कॉमर्स वेबसाइट  Flipkart पर Shop From Home Days Sale आज से शुरू हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. सेल की बेस्ट डील की अगर बात करें तो इसमें इसमें ASUS ROG Phone 3 फोन पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर ये ऑफर दिया जा रहा है. वहीं इसके 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदने पर फ्लैट 4000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा ASUS ROG Phone 3 को अगर आप HDFC के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यही नहीं आप फोन को नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस
इसके अलावा पावर के लिए नए ROG Phone 3 गेमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जोकि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 12 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. इसमें कई कई कलर ऑप्शंस दिए गए हैं.

दमदार है प्रोसेसर
Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर की बात करें तो गेमिंग के अनुभव को बेहतर करने के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. यह स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को अल्ट्रा स्मूथ बनाने में मदद करेगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 650 GPU दिया गया है, जिसकी स्पीड पहले के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है. इसके CPU की स्पीड 2.84GHz से लेकर 3.1GHz है जो कि अबतक की सबसे फास्ट स्पीड का दावा है.

OnePlus 8 Pro से है मुकाबला
Ausu के इस फोन का मुकाबला OnePlus 8 Pro से है. वैसे यह गेमिंग फोन तो नहीं है लेकिन इसमें लगा प्रोसेसर काफी पावरफुल है और हैवी गेम्स भी आसानी से चल जाती हैं. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB+128GB वाले वेरिएंट को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है.

ये भी पढ़ें

Tecno Spark 7 Pro दमदार प्रोसेसर और 48MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत

2021 के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स, लोगों की पहली पसंद हैं ये फोन

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here