Axis Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बदलीं, जानें आपके लिए कौन सा प्लान रहेगा बेहतर

0
33
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने 18 मार्च से फिक्सड डिपॉजिट पर (एफडी) ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है. गौरतलब है कि एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के अलग-अलग कार्यकालों में एफडी कराने की सुविधा देता है. नए संशोधन के बाद, एक्सिस बैंक 7 दिनों और 29 दिनों की एफडी पर 2.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इतना ही नहीं 30 दिन से लेकर 3 महीने तक की एफडी पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 3 महीनें से लेकर 6 महीनें तक की एफडी पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

इतना मिल रहा है इंटरेस्ट रेट

वहीं 6 महीनें से 11 महीने और 25 महीनें से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए एक्सिस बैंक द्वारा 4.40 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. गौरतलब है कि 11 महीने 25 दिन से 1 साल 5 दिन की फिक्सड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 5.15 प्रतिशत और 1 वर्ष 5 दिन से 18 माह से कम एफडी पर 5.10 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 18 महीने से 2 साल से कम की टर्म डिपॉजिट पर बैंक द्वारा 5.25 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है. इसके साथ ही 2 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली लंबी अवधि के लिए, एक्सिस बैंक 5.40% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है और 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 5.75% की ब्याज दर प्राप्त होगी.

ये हैं एक्सिस बैंक की नई ब्याज दरें

7 से 29 दिन तक- 2.50 फीसदी

30 दिन से 45 दिन- 3 फीसदी

46 दिन से 60 दिन- 3 फीसदी

61 दिन से 3 महीना- 3 फीसदी

3 महीने से 6 महीने तक- 3.5 फीसदी

6 महीने से 11 महीना 25 दिन से कम- 4.40 फीसदी

11 महीने 25 दिन से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम- 5.15 फीसदी

1 साल या उससे ज्यादा लेकिन 1 साल 5 दिन से कम- 5.15 फीसदी

1 साल 5 दि या उससे ज्यादा लेकिन 18 महीने से कम- 5.10 फीसदी

18 महीने से अधिक और 2 साल से कम- 5.25 फीसदी

2 साल से ज्यादा और 5 साल से कम- 5.40 फीसदी

5 साल से ज्यादा और 10 साल से कम- 5.75 फीसदी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरें

बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को एक्सिस बैंक फिक्सड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दरें दे रहा है. सीनियर सिटीजन को 2.50 फीसदी से 6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिक 7 दिन से 10 साल तक का प्लान ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें

एजुकेशन लोन पर बढ़ा NPA, जानिए कहां के स्टूडेंट्स नहीं चुका रहे हैं बैंकों का पैसा

Gold-Silver Rate: गोल्ड-सिल्वर में गिरावट का दौर जारी, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतें

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here