Bank Holiday: जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Bank Holidays July 2021: जुलाई में अलग-अलग त्योहारों की वजह से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद, केर पूजा जैसे त्यौहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। जुलाई में पहला त्यौहार 12 तारीख को है। इस दिन इम्फाल, भुवनेश्वर में रथयात्रा को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। जिसकी वजह से यहां बैंक कर्मियों का अवकाश रहेगा। वहीं, महीने की आखिरी छुट्टी केर पूजा की वजह से रहेगी। आइए जानते हैं कि जुलाई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। 

4 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 

10 जुलाई – 11 जुलाई – शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 

12 जुलाई- रथ-यात्रा त्यौहार के कारण भुवनेश्वर और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे। 

13 जुलाई- भानु जयंती की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 

ऑनलाइन फ्राॅड से बचने के लिए SBI ने ग्राहकों को दी 5 बड़ी सलाह

14 जुलाई – दुरुकपा तेस्ची त्यौहार के कारण गंगटोक में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 

16 जुलाई – देहरादून के बैंक हरेला त्यौहार के कारण इस दिन बंद रहेंगे। 

17 जुलाई – खर्ची पूजा के कारण अगरतला- शिलांग के बैंक बंद रहेंगे। 

18 जुलाई- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी 

19 जुलाई- Guru Rimpoche’s Thungakar के गंगटोक में इस दिन बैंक बंद रहते हैं। 

20 जुलाई- बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम के बैंक बंद रहेंगे। 

21 जुलाई- अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, न्यू दिल्ली, पणजी, रांची में बकरीद का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस वजह से बैंक यहां बंद रहेंगे। 

24 जुलाई – 25 जुलाई – शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 

31 जुलाई – केरा पूजा की वजह से इस दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 

7th Pay Commission : केन्द्रीय कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी, DA और DR पर हो सकता है बड़ा ऐलान

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here