Battlegrounds Mobile India की अगले हफ्ते भारत में हो सकती है एंट्री, जानें क्या हैं गेम की शर्त

0
23
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

पॉपुलर गेम PUBG मोबाइल के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India की लॉन्चिंग को लेकर इसके चाहने वालों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. इस गेम को लेकर अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. नई रिपोर्ट के मुताबिक अब ये गेम अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले गेम के बीटा वर्जन का एक्सेस दिया था, जिसे जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. अब इसके पब्लिक वर्जन का इंतजार है. 

बीटा वर्जन पांच मिलियन के पार
गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन ने हाल ही में गेम का बीटा वर्जन का एक्सेस दिया था. जिसके बाद इसे अब तक पांच मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है. इससे ये अंदाजा होता है कि पबजी के इंडियन वर्जन का लोगों के बीच कितना क्रेज है. वहीं अब जल्द ही कंपनी इसका पब्लिक वर्जन भी लॉन्च करने जा रही है. 

कंपनी ने जारी की थीं शर्तें
डेटा चोरी के आरोप के बाद PUBG को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था. वहीं इस बार लॉन्च किए जा रहे Battlegrounds Mobile India गेम के लिए कंडीशंस को पहले से ज्यादा स्ट्रिक्ट कर दिया है. जहां पहले पबजी खेलने के लिए प्लेयर्स को फेसबुक, गूगल प्ले या फिर गेस्ट अकाउंट के माध्यम से लॉग-इन करने की सुविधा मिलती थी, वहीं अब इस गेम को लॉग-इन करने के लिए OTP की जरूरत होगी. सिर्फ इसी के जरिए Battlegrounds Mobile India गेम को लॉग-इन किया जा सकेगा.

ये होंगी कंडीशंस
Battlegrounds Mobile India गेम को OTP के जरिए ही लॉग-इन किया जा सकेगा.
OTP वेरिफाई करने बाद ही गेम खेला जा सकेगा.
प्लयेर्स वेरिफाई कोड को तीन बार डाल सकेंगे. इसके बाद ये इनवैलिड हो जाएगा.
एक वेरिफिकेशन कोड सिर्फ पांच मिनट तक ही वैलिड रहेगा, इसके बाद एक्सपायर हो जाएगा.
लॉग-इन के लिए प्लेयर्स सिर्फ 10 बार OTP रिक्वेस्ट कर सकेंगे. इससे ज्यादा करने पर 24 घंटे के लिए रिक्वेस्ट बैन हो जाएगी.
प्लेयर एक मोबाइल नंबर से मैक्सिमम 10 अकाउंट पर रजिस्टर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप लाया कमाल का फीचर, मैसेज सीन होने के बाद अपने आप होगा गायब

WhatsApp Tips: अगर आप भी किसी से छुपाना चाहते हैं अपना WhatsApp Status, तो ऐसे करें हाइड

Source link

  • टैग्स
  • Battlegrounds Mobile India
  • Battlegrounds Mobile India launch date
  • PUBG
  • पबजी
  • बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्री-रजिस्ट्रेशन
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखJanhvi Kapoor ने वर्कआउट के दौरान खींची बहन Khushi की टांग, देखिए ये FUNNY VIDEO
अगला लेखक्या बीमार हो गया उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग?
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here