देश में PUBG के इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India गेम का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इसके फैंस को गेम की लॉन्चिंग को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. माना जा रहा है कि गेम की लॉन्चिंग करीब है. इससे पहले ये गेम भारत में डाउनलोडिंग के लिए अवेलेबल करवा दिया गया है. हालांकि अभी फिलहाल इसे सिर्फ बीटा वर्जन की टेस्टिंग के लिए अवेलेबल करवाया गया है. यानी सीमित संख्या संख्या में ही यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. बीटा वर्जन के बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.
चंद यूजर्स को मिला मौका
बीटा वर्जन में चुनिंदा यूजर्स को ही बीटा टेस्टिंग का अवसर मिलता है. गूगल प्ले स्टोर के अनुसार बीटा वर्जन यूजर्स की संख्या पूरी हो चुकी है. जिसके बाद Battlegrounds Mobile India के बीटा टेस्टिंग रिक्वेस्ट को बंद कर दिया गया है. इसका मतलब अब ये गेम आम लोगों के लिए नहीं उपलब्ध है.
गेम खेलने के लिए ये होंगी शर्तें
Battlegrounds Mobile India गेम को OTP के जरिए ही लॉग-इन किया जा सकेगा.
OTP वेरिफाई करने बाद ही गेम खेला जा सकेगा.
प्लयेर्स वेरिफाई कोड को तीन बार डाल सकेंगे. इसके बाद ये इनवैलिड हो जाएगा.
एक वेरिफिकेशन कोड सिर्फ पांच मिनट तक ही वैलिड रहेगा, इसके बाद एक्सपायर हो जाएगा.
लॉग-इन के लिए प्लेयर्स सिर्फ 10 बार OTP रिक्वेस्ट कर सकेंगे. इससे ज्यादा करने पर 24 घंटे के लिए रिक्वेस्ट बैन हो जाएगी.
प्लेयर एक मोबाइल नंबर से मैक्सिमम 10 अकाउंट पर रजिस्टर कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
Battlegrounds Mobile India: गेम खेलने के लिए ये होंगी शर्तें, जानें कब लॉन्च हो रहा PUBG का इंडियन वर्जन
Online Gaming: कोरोना काल में बढ़ा ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज, इतने फीसदी हुआ इजाफा
Source link