Bhuvneshwar Kumar ने खोला अपनी गेंदबाजी का राज, बताया कैसे बल्लेबाजों को किया परेशान

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा कि अपने शुरुआत में उन्हें अपनी गेंदबाजी में गति जोड़ने के महत्व का पता नहीं था लेकिन एक बार ऐसा करने के बाद उन्हें बल्लेबाजों को परेशानी में डालने वाली स्विंग को बरकरार रखने में मदद मिली.

भुवनेश्वर ने खोला गेंदबाजी का राज

भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पहले कुछ वर्षों में मुझे ऐसा एहसास नहीं था कि गति में भी कुछ जोड़ना जरूरी है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने खेलना जारी रखा और तब मुझे एहसास हुआ कि स्विंग के साथ मुझे अपनी गति में भी सुधार करने की आवश्यकता है क्योंकि 130 किमी प्रति घंटे या उससे कम की रफ्तार से गेंदबाजी करने से बल्लेबाज स्विंग से तालमेल बिठा दे रहे थे. इसलिए मैं गति बढ़ाना चाहता था लेकिन नहीं जानता था कि ऐसा कैसे करना है’.

भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा, ‘सौभाग्य से मैं अपनी गति में सुधार करने में सफल रहा और इससे वास्तव में मुझे काफी मदद मिली. इसलिए यदि आप 140 किमी से अधिक रफ्तार से नहीं लेकिन 135 किमी के आसपास की रफ्तार से भी गेंदबाजी करते हो तो इससे स्विंग बरकरार रखने और बल्लेबाज को परेशानी में डालने में मदद मिलती है.

भुवनेश्वर चोटों से जूझते रहे हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में नहीं चुना गया है.

बता दें कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 117 वनडे में 138 विकेट और 48 टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 45 विकेट लिए हैं.



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here