बजट से पहले LPG सिलेंडर को लेकर आई खुशखबरी

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



Photo:FILE

LPG Gas


नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। लेकिन बजट पेश होने से ठीक पहले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्‍ताओं को राहत मिली है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने फरवरी में गैस की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। अमूमन गैस कंपनियां महीने के पहले दिन गैस की नई कीमतें निर्धारित करती हैं। लेकिन इस महीने कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 

बता दें कि नए साल यानी 2021 के जनवरी में भी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्‍ताओं को राहत देते हुए कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की थी। हालांकि कमर्शियल उपभोक्‍ताओं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी।

IOCL

Image Source : IOCL

IOCL

दिसंबर में दिया था दोहरा झटका 

जनवरी में तेल कंपनियों ने बड़ी राहत जरूर दी थी, लेकिन इससे पहले दिसंबर में तेल मार्केटिंग कंपनी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये बढ़ाए और इसके बाद 15 दिसंबर को दोबारा 50 रुपये बढ़ा दिए।

ये है घरेलू गैस की मौजूदा कीमत 

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक 1 फरवरी, 2021 से दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्‍नई में 710 रुपये और मुंबई में 720.50 रुपये बताई गई है। 15 दिसंबर को दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये, मुंबई में 694 रुपये, चेन्‍नई में 710 रुपये और कोलकाता में 720.50 रुपये थी।

ये है कॉमर्शियल गैस की मौजूदा कीमत 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 फरवरी, 2021 से दिल्‍ली में 1349 रुपये, कोलकाता में 1410 रुपये, मुंबई में 1297 रुपये और चेन्‍नई में 1463.50 रुपये होगी। वहीं 15 द‍ि‍संबर को 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 1332 रुपये, कोलकाता में 1387.50 रुपये, मुंबई में 1280.50 रुपये और चेन्‍नई में 1446.50 रुपये थी।





Source link