Breathing Problem: आपको भी होती है सांस फूलने की समस्या, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए समय नहीं है. यही वजह है कि बहुत कम उम्र के लोगों को भी सांस फूलने की समस्या होने लगी है. जरा सा काम करने, कुछ भारी सामान उठाने या फिर ज्यादा बात करने पर भी कई लोगों की सांस फूलने लगती है. सांस में तकलीफ होने की कई वजह हो सकती हैं. जैसे एलर्जी, मोटापा, धूम्रपान, प्रदूषण, ज्यादा ठंड, एंजाइटी, कैंसर, टीवी, अस्थमा, हार्ट की समस्या, और एनीमिया. वहीं फेफड़ों और ब्रोंकाइल ट्यूब्स में सूजन, दमा की समस्या होने पर भी सांस फूलने लगती है. 

क्यों फूलने लगती सांस- सांस फूलने की समस्या को डिस्पेनिया कहते हैं. इस स्थिति में फैफड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता, जिससे हार्ट और फेफड़ों में परशानी होने लगती है और सांस फूलने लगती है. 

सांस फूलने पर करें ये घरेलू उपाय

मुंह से गहरी सांस छोड़ें-सांस लेने में अगर आपको तकलीफ हो तो नाक से गहरी गहरी सांस लें और होठों से जैसे सीटी बजाते हैं उस तरीके से सांस छोड़ें.

कॉफी है कारगर-अगर आपको सांस फूलने की दिक्कत होती है तो कॉफी की खुशबू या गर्म कॉफी पीने से अस्थमा के अटैक में तुरंत आराम मिलता है. कॉफी से सांस नलिकाओं में रुकी हुई हवा खुल जाती है. 

यूकेलिप्टस का तेल- जिन लोगों को सांस की समस्या है उन्हें यूकेलिप्टस का तेल जरूर रखना चाहिए. इस तेल को सूंघने या पानी में डालकर भाप लेने से आराम पड़ेगा. और सांस की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

एसिडिक चीजों से बचें- कोशिश करें कि आने में एसिडिक चीजें न खाएं.  खाने में ऑयली, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन वाले वाली चीजों का इस्तेमाल कम करें.  ज्यादा फल और सब्जियां खाएं. 

तुलसी अदरक खाएं-सांस के मरीजों को तुलसी के पत्तों का रस शहद में डालकर पीने से आराम मिलता है. अदरक चबाने या गर्म पानी में डालकर पीने से भी सांस नली का संक्रमण खत्म हो जाता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: कोरोना में Work From Home के दौरान होने वाले कमर दर्द से पाएं राहत, अपनाएं ये उपाय

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

  • टैग्स
  • Breathing problem
  • breathing problem in typhoid
  • breathing problem solution
  • breathing problems after covid
  • breathing problems anxiety
  • breathing problems at night
  • fitness
  • health
  • Home Remedies for breathing problem
  • shortness of breath
  • types of breathing problems
  • गैस के कारण सांस फूलना
  • चलने में सांस फूलना
  • थोड़ा चलने से सांस फूलना
  • सांस फूलना
  • सांस फूलने की आयुर्वेदिक दवा
  • सांस फूलने की समस्या
  • सांस फूलने के लिए घरेलू उपाय
  • सूखी खांसी और सांस फूलना
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 81 और लोगों की मौत, सामने आए 727 नए मामले
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here