https://hindinewslatest.in हिंदी मैं ताज़ा समाचार Tue, 10 Nov 2020 12:00:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.5.3 176459379 Tiger Shroff is not missing from exercising despite being injured | इंजरी के बाद भी Tiger Shroff ने किया ऐसा वर्कआउट, VIDEO की हो रही जमकर तारीफ https://hindinewslatest.in/tiger-shroff-is-not-missing-from-exercising-despite-being-injured-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-tiger-shroff/ https://hindinewslatest.in/tiger-shroff-is-not-missing-from-exercising-despite-being-injured-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-tiger-shroff/#respond Tue, 10 Nov 2020 12:00:36 +0000 https://hindinewslatest.in/tiger-shroff-is-not-missing-from-exercising-despite-being-injured-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-tiger-shroff/

नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन स्टार और फिटनेस आइकन टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बैक इंजरी बावजूद लगातार बैकफ्लिप कर प्रशंसकों को चौंका रहे हैं. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर मंडे मोटिवेशन वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो में अभिनेता शर्टलेस और ग्रीन योगा पैंट में लगातार बैकफ्लिप करते हुए दिखाई दे रहा है. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, ‘अभी पूरी रफ्तार नहीं है, लेकिन चोटिक शरीर के लिए नुकसानदायक भी नहीं है.’

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह महामारी के बाद के समय की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका शीर्षक है ‘गणपत’.

फिल्म के टीजर मोशन पोस्टर को साझा करते हुए टाइगर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह मेरे लिए खास है और खासकर आपके लिए बेहद खास होने वाली है. पेश कर रहा हूं हैशटैगगणपत. और भी एक्शन, रोमांच और मनोरंजन के लिए हो जाएं तैयार.’

टीजर में टाइगर का एक डायलॉग कुछ इस प्रकार से है : ‘जब अपन डरता है ना तब अपन बहुत मारता है.’

एक्शन से भरपूर इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल हैं, जिन्होंने ‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और निर्माता जैकी भगनानी हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/tiger-shroff-is-not-missing-from-exercising-despite-being-injured-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a5%80-tiger-shroff/feed/ 0 73655 Akshay Kumar and Kiara Advani’s ‘Laxmii’ becomes biggest movie opener on ott | Akshay Kumar की ‘Laxmii’ ने बनाया यह रिकॉर्ड, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे https://hindinewslatest.in/akshay-kumar-and-kiara-advanis-laxmii-becomes-biggest-movie-opener-on-ott-akshay-kumar-%e0%a4%95%e0%a5%80-laxmii-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%af/ https://hindinewslatest.in/akshay-kumar-and-kiara-advanis-laxmii-becomes-biggest-movie-opener-on-ott-akshay-kumar-%e0%a4%95%e0%a5%80-laxmii-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%af/#respond Tue, 10 Nov 2020 11:41:47 +0000 https://hindinewslatest.in/akshay-kumar-and-kiara-advanis-laxmii-becomes-biggest-movie-opener-on-ott-akshay-kumar-%e0%a4%95%e0%a5%80-laxmii-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%af/

नई दिल्ली: इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘लक्ष्मी (Laxmii)’ बीते दिन डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने OTT स्ट्रीमिंग के साथ ही अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म ने रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर अन्य बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर द्वारा निर्धारित सभी पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है, यह फिल्म अब डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी के लिए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है.

हॉरर-कॉमेडी फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार को ट्रांसजेंडर की भूमिका में दिखकर उनके फैंस खासे उत्साहित हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म के पहले दिन के फर्स्ट शो को देखने के लिए इतने लोगों ने एक साथ लॉग इन किया कि यह फिल्म इस मंच पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है.

इस खबर पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा, ‘लक्ष्मी ने जो प्रतिक्रिया दी, उससे मैं अभिभूत और बेहद अभिभूत हूं. यह जानकर बहुत खुशी हुई कि देश भर के दर्शकों और प्रशंसकों ने डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर अपनी रिलीज के कुछ घंटों के भीतर फिल्म देखने के लिए लॉग ऑन किया. लव बीटिंग रिकॉर्ड – चाहे वह बॉक्स-ऑफिस पर हो या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म.’

आपको बता दें कि ‘लक्ष्मी’ एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसके सिर पर एक ट्रांसजेंडर के भूत का साया है. राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी के साथ आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, तरुण अरोरा, अश्विनी कालसेकर, मनु रजा चड्ढा, राजेश शर्मा जैसे लोग मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/akshay-kumar-and-kiara-advanis-laxmii-becomes-biggest-movie-opener-on-ott-akshay-kumar-%e0%a4%95%e0%a5%80-laxmii-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%af/feed/ 0 73641 ‘Bicchoo Ka Khel’ teammates attended the Ganga Aarti in Varanasi | वाराणसी की गंगा आरती में शामिल हुए ‘मुन्ना भैया’, अब खेलेंगे ‘बिच्छू का खेल’ https://hindinewslatest.in/bicchoo-ka-khel-teammates-attended-the-ganga-aarti-in-varanasi-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%86/ https://hindinewslatest.in/bicchoo-ka-khel-teammates-attended-the-ganga-aarti-in-varanasi-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%86/#respond Tue, 10 Nov 2020 10:11:47 +0000 https://hindinewslatest.in/bicchoo-ka-khel-teammates-attended-the-ganga-aarti-in-varanasi-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%86/

नई दिल्ली: ऑल्ट बालाजी और जी5 की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर ‘बिच्छू का खेल (Bicchoo Ka Khel)’ में मुख्य जोड़ी के तौर पर शामिल हुए दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) और अंशुल चौहान (Anshul Chauhan) ने 9 नवंबर को वाराणसी का दौरा किया, जहां दोनों अपनी इस आगामी सीरीज के लिए आशीर्वाद लेते हुए नजर आए. यह सीरीज 18 नवंबर, 2020 को रिलीज होने को तैयार है. वाराणसी में इस शो के लिए बड़े पैमाने पर शूटिंग करने के बाद वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना के नाम से लोकप्रिय हुए दिव्येंदु और अंशुल दोनों फिर से यहां वापस लौटने और दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती में शरीक होने के लिए उत्साहित नजर आए.

‘कंटेंट क्वीन’ एकता कपूर ने अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ के प्रमोशन को सिटी टूर के साथ शुरू किया है जो कोविड महामारी के बीच प्रोमोशनल सिटी टूर करने वाला पहला शो बन गया है. कलाकारों ने आरती करने के साथ-साथ स्थानीय मीडिया संग बातचीत की और लोकप्रिय चाट हाउस का आनंद लेते हुए बेहद शानदार वक्त बिताया.

दिव्येंदु कहते हैं, ‘वाराणसी अब मेरे लिए दूसरे घर जैसा है. मैंने यहां अपने कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग की है और जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे यहां के लोगों से अपार प्यार और समर्थन मिला है. इसके अलावा, मुझे यहां के लोकप्रिय स्थानीय व्यंजन बेहद पसंद है. इस शहर में ‘बिच्छू का खेल’ की शूटिंग करना एक अद्भुत अनुभव रहा और आज जब मैं यहां फिर से गंगा आरती और शो के प्रचार के लिए आया हूं, तो यह सब कुछ और भी अधिक स्पेशल लग रहा है.’

वही, अंशुल चौहान कहती हैं, ‘दिव्येंदु और मैंने आज शहर में घूमने के दौरान शूटिंग की सभी पुरानी यादों को फिर से ताजा कर लिया है. हम भाग्यशाली हैं कि हमें गंगा आरती करने का अवसर मिला है और साथ ही, हमने यहां मार्केट में घूमने के दौरान भी खूब एन्जॉय किया है. वाराणसी की वाइब्स बेहद सकारात्मक है और मुझे जल्द ही फिर से यहां आने की उम्मीद है.’

उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी अखिल (दिव्येंदु) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से एक लेखक हैं. अखिल पल्प फिक्शन के बहुत बड़े चहेते हैं. ट्रेलर में दिव्येंदु को एक खतरनाक गेम के मास्टरमाइंड के रूप में दिखाया गया है, जहां वह अपने रास्ते आने वालों को भ्रमित करने या मारने का प्रबंधन करता है. वह एक ऐसे मिशन पर है, जो बुरी दुनिया में जाने के लिए तैयार है.

ट्रेलर में देखने को मिला कि अखिल अपने दुश्मनों को बिच्छू की तरह डंक मारकर खत्म कर देता है. उसे एक जांच पुलिस अधिकारी को भी बेवकूफ बनाते हुए देखा गया है क्योंकि उसे इस बात का यकीन रहता है कि भ्रष्ट तंत्र के कारण वह आसानी से इस केस से बाहर निकलने में सक्षम होगा.

दर्शकों को दीवाली पर एक परफेक्ट धमाका देने के लिए सीरीज में मुकुल चड्ढा, गगन आनंद और राजेश शर्मा सहित कई प्रतिभाशाली कलाकारों को शामिल किया गया है. सीरीज को इसी महीने की 18 तारीख से ऑल्ट बालाजी और जी5 क्लब पर प्रसारित किया जाएगा.

दिव्येंदु ने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/bicchoo-ka-khel-teammates-attended-the-ganga-aarti-in-varanasi-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%86/feed/ 0 73628 irrfan khan son babil khan pens heartbreaking poem for his father | इरफान खाल को याद कर बाबिल हुए इमोशन, पुरानी यादों से पोस्ट की खूबसूरत तस्वीर https://hindinewslatest.in/irrfan-khan-son-babil-khan-pens-heartbreaking-poem-for-his-father-%e0%a4%87%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95/ https://hindinewslatest.in/irrfan-khan-son-babil-khan-pens-heartbreaking-poem-for-his-father-%e0%a4%87%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95/#respond Tue, 10 Nov 2020 09:17:54 +0000 https://hindinewslatest.in/irrfan-khan-son-babil-khan-pens-heartbreaking-poem-for-his-father-%e0%a4%87%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95/

नई दिल्ली: इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता को याद करते हैं और उनकी पुरानी तस्वीरें लोगों से साझा करते हैं. एक्टर की पत्नी सुतापा सिकदर भी अक्सर उनकी याद में इमोशनल पोस्ट लिखती हैं. ठीक ऐसा ही इस बार भी बाबिल ने किया है. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए अपनी मां और पिता इरफान खान की तस्वीर शेयर की थी. दोनों ही फोटो में एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं. 

बाबिल ने किया अपने पिता को याद
इरफान खान के चाहनेवाले इस फोटो पर कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बाबिल ने कैप्शन में एक कविता लिखी है. इस कविता के माध्यम से बाबिल ने अपने पिता को याद किया है. 

बाबिल ने लिखी कविता
बाबिल ने कविता में लिखा, ‘यह सच है कि समय वास्तव में आपकी सांसों के बीच खाली जगह में धीमा हो जाता है. एक बार जब आप अधिक का सपना देखते हैं तो फिर आप कम में कैसे व्यवस्थित हो सकते हैं….इसलिए, शायद यह खत्म हो गया था क्योंकि आप जानते थे ….या शायद मैं बड़ा हुआ… पर आसमान इतना नीला नहीं है… जब सूरज आपके ऊपर अस्त हो रहा है.’

 

अप्रैल में हुआ था इरफान का निधन
बता दें, 29 अप्रैल को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे इरफान खान का निधन हो गया था. इरफान खान के निधन को अब 6 महीने से अधिक समय बीत गया है. दिवंगत अभिनेता को फैंस और परिवार के सदस्य आये दिन याद करते हैं. एक्टर के निधन की खबर उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के रिलीज के कुछ ही दिनों बाद आई थी. 

ये भी पढ़ें: 15 मिनट के रोल में छा गए Sharad Kelkar, सोशल मीडिया पर खूब लूट रहे वाहवाही

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/irrfan-khan-son-babil-khan-pens-heartbreaking-poem-for-his-father-%e0%a4%87%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95/feed/ 0 73614 abhinav kohli his ex wife shweta does not allows him to meet his son | श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- बच्चा लेकर भागीं… https://hindinewslatest.in/abhinav-kohli-his-ex-wife-shweta-does-not-allows-him-to-meet-his-son-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87/ https://hindinewslatest.in/abhinav-kohli-his-ex-wife-shweta-does-not-allows-him-to-meet-his-son-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87/#respond Tue, 10 Nov 2020 08:03:30 +0000 https://hindinewslatest.in/abhinav-kohli-his-ex-wife-shweta-does-not-allows-him-to-meet-his-son-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87/

नई दिल्ली: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति बीते कई दिनों से श्वेता पर आरोप लगा रहे हैं. अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में श्वेता नजर आ रही हैं. वे वीडियो में अनुभव को घर में आने से मना करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों के बीच हो रही बहस देखी जा सकती है. 

दोनों के बीच बच्चे को लेकर हुई झड़प
इस वीडियो में दोनों के बीच झड़प भी हुई है. वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा कि वह उनको अपने बेटे रियांश से मिलने नहीं दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव कोहली ने लिखा, ‘मेरी अच्छाई का फायदा उठाया. मई से सितंबर तक दूर रखा. कोरोना हुआ तो बच्चा दे दिया, जब बच्चा नहीं आना चाहता था तब मैंने बोला आओ उसे समझाओ और प्यार से ले जाओ और मुझे क्या मिला बच्चा छीन लिया. तुम उसे लेकर भाग गई. बहुत ही कठिनाई के बाद मैंने तुम्हे ढूंढ़ा. तुमने मुझे एक सेकंड के लिए भी उसे देखने नहीं दिया. कितना गलत करोगी तुम मेरे साथ. मैं तुम्हारी लिमिट देखना चाहता हूं.’

 

अभिनव ने शेयर किए वीडियो
अभिनव ने एक और वीडियो शेयर किया. दूसरे वीडियो में श्वेता तिवारी बच्चे के साथ खेलती नजर आ रही हैं. अभिनव ने इस कैप्शन में लिखा, ‘मैंने घर आने दिया जब बच्चा मना करता था. जितनी देर चाहा उतनी देर मनाने दिया. बच्चे के सोने तक तुम रहती थी और मेरे साथ क्या किया घर में घुसने नहीं दिया. फिर बच्चा लेके भाग ही गई ताकि मुझे मिल न सके और और सोचे की मैं ही मिलने नहीं आ रहा.’

 

अभिनव लगा रहे श्वेता पर आरोप
बता दें, अभिनव बीते कई दिनों से श्वेता पर बच्चे से मिलने न देने का आरोप लगा रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने श्वेता के घर के बाहर हंगामा भी किया था. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14 से बाहर हुईं Naina Singh, घरवालों पर निकाली भड़ास

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/abhinav-kohli-his-ex-wife-shweta-does-not-allows-him-to-meet-his-son-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87/feed/ 0 73599 Naina Singh evicted from bigg boss house lashes out on other contestant | घर से बाहर हुईं Naina Singh ने घरवालों पर निकाली भड़ास, पोस्ट कर मारा ताना https://hindinewslatest.in/naina-singh-evicted-from-bigg-boss-house-lashes-out-on-other-contestant-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88%e0%a4%82-naina-singh/ https://hindinewslatest.in/naina-singh-evicted-from-bigg-boss-house-lashes-out-on-other-contestant-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88%e0%a4%82-naina-singh/#respond Tue, 10 Nov 2020 06:55:56 +0000 https://hindinewslatest.in/naina-singh-evicted-from-bigg-boss-house-lashes-out-on-other-contestant-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88%e0%a4%82-naina-singh/

नई दिल्ली: इस हफ्ते ‘बिग बॉस 14’ के घर में सलमान खान ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती भी की और उनकी क्लास भी लगाई. इसी बाच बीती रात बिग बॉस के घर से नैना सिंह को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. नैना सिंह को इस घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिली थी. लगभग दो हफ्ते इस शो में रहने के बाद नैना सिंह का पत्ता अब साफ हो चुका है. इन दो हफ्तों में भी नैना सिंह दर्शकों को बाकी कंटेस्टेंट के मुकाबले एंटरटेन में थोड़ी पीछे रह गई है.

घर वालों पर फूटा नैना सिंह का गुस्सा
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नैना सिंह (Naina Singh) ने अपनी परफॉर्मेंस को लेकर सफाई दी है. नैना सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘नैना सिंह के नियम काफी सिंपल होते हैं. ना किसी को धोखा देना और ना ही अपने दोस्तों और खेल में विरोधियों की बेइज्जती करती है. नैना ने हमेशा से ही फेयर गेम खेला है. हर एक अवसर का सही इस्तेमाल किया है.’

निक्की तंबोली पर फूटा सलमान खान का गुस्सा
‘बिग बॉस 14’ के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने ऐसी हरकत की, जिसके कारण वीकेंड का वार में सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा. सलमान खान इम्यूनिटी टास्क के दौरान की गई अश्लील हरकत की वजह से निक्की तम्बोली को लताड़ लगाई है. सलमान खान ने निक्की तम्बोली की इस हरकत को घटिया बताया है. सलमान खान निक्की तम्बोली को नसीहत दे दी कि इंसान को कितना गिरना है ये बात उसके खुद के हाथ में होती है. गौरतलब है कि इम्यूनिटी टास्क में निक्की तम्बोली ने अपना पैंट में मास्क छिपा लिया था, जिसकी वजह से सलमान खान का गुस्सा सातवें आसामन पर पहुंच गया.

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/naina-singh-evicted-from-bigg-boss-house-lashes-out-on-other-contestant-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88%e0%a4%82-naina-singh/feed/ 0 73584 milind soman new look viral on social media | अक्षय कुमार के बाद Milind Soman निभाएंगे थर्ड जेंडर का किरदार? LOOK VIRAL https://hindinewslatest.in/milind-soman-new-look-viral-on-social-media-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-milind-soman/ https://hindinewslatest.in/milind-soman-new-look-viral-on-social-media-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-milind-soman/#respond Tue, 10 Nov 2020 06:15:59 +0000 https://hindinewslatest.in/milind-soman-new-look-viral-on-social-media-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-milind-soman/

नई दिल्ली: लगता है मिलिंद सोमन, अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े हैं. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी सोमवार को ही रिलीज हुई. फिल्म को उम्मीद के अनुसार रिव्यू नहीं मिला. अब इसी बीच मिलिंद सोमन ने एक फोटो पोस्ट कर सभी चौंका दिया है. इस फोटो में मिलिंद, अक्षय के लक्ष्मी वाले रूप जैसे नजर आ रहे हैं. 

अब लगता है मिलिंद भी लक्ष्मी फिल्म के मुख्य किरदार जैसा ही कोई रोल अदा करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर एक आधी फोटो शेयर की है. इस प्रोजेक्ट को लेकर मिलिंद काफी उत्साहित हैं.

मिलिंद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनकी आंखे नजर आ रही हैं. नाक में मिलिंद नथ पहने हैं, साथ ही आंखों में काजल भी लगाए हैं. फोटो देख कर लगता है कि मिलिंद के इस रूप में उनके बड़े बाल हैं और चेहरे पर लाल रंग लगा नजर आ रहा है. इस लुक को देख सभी जानना चाहते हैं कि आखिर मिलिंद ऐसा कौन सा किरदार अदा कर रहे हैं.  फिलहाल, अभी तक मिलिंद ने अपने इस लुक का खुलासा नहीं किया है. 

Spent the last few days in Karjat near Mumbai, now off to Chennai 🙂 I know its not Holi but when you have the opportunity to act, you don’t question time and space .. pic.twitter.com/wjC16RLnBQ

— Milind Usha Soman (@milindrunning) November 10, 2020

ट्वीट में मिलिंद ने कहा, ‘मैंने मुबई के पास कर्जत में अपने बीते कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं…मैं जानता हूं ये होली नहीं है, लेकिन जब आपको अभिनय करने का मौका मिलता है तो आपको सवाल पूछने का वक्त और जगह नहीं मिलती है.’ मिलिंद के इस ट्वीट को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद मिलिंद भी अक्षय कुमार जैसा ही किरदार अदा कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘Laxmii’ Review: अक्षय कुमार की फिल्म रही बेदम, ये एक्टर रहा सरप्राइज पैके

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/milind-soman-new-look-viral-on-social-media-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-milind-soman/feed/ 0 73569 Marathi film chandramukhi shooting has started | कोविड के दौर में बड़े बैनर वाली पहली मराठी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की शूटिंग शुरू https://hindinewslatest.in/marathi-film-chandramukhi-shooting-has-started-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc/ https://hindinewslatest.in/marathi-film-chandramukhi-shooting-has-started-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc/#respond Tue, 10 Nov 2020 05:37:11 +0000 https://hindinewslatest.in/marathi-film-chandramukhi-shooting-has-started-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc/

नई दिल्ली: निर्माता अक्षय बर्दापुरकर और पीयूष सिंह ने मराठी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ (chandramukhi) के निर्माण की घोषणा की है, जो कोरोना महामारी शुरू होने के बाद बड़े बैनर तले बनने वाली पहली मराठी फिल्म है. अमिताभ बच्चन अभिनीत मराठी फिल्म ‘एबी आणी सीडी’ को ओटीटी पर मिली भारी सफलता के बाद फिल्म निर्माता अक्षय बर्दापुरकर और पीयूष सिंह ‘चंद्रमुखी’ के लिए लगातार तीसरी बार काम करने के लिए साथ आए हैं. फिल्म का आधिकारिक पोस्टर इस साल जनवरी में खासी धूमधाम के साथ लॉन्च किया गया था.

तीसरी बार शुरू हुई ‘चंद्रमुखी’ की शूटिंग
पहले लुक की लॉन्चिंग के बाद से ही दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि ‘चंद्रमुखी’ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री कौन है? और उसका चेहरा अभी तक सामने क्यों नहीं आया है? इन सवालों को लेकर फिल्म निर्माता आज भी खामोश हैं. चंद्रमुखी की शूटिंग मुंबई में इसी नवंबर प्रसिद्ध गायक-संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल की मौजूदगी में शुरू हुई है. फिल्म का मुहुर्त भायखला में मसिना अस्पताल में फिल्माया गया. इस मौके पर टीम के सभी प्रमुख सदस्य, कलाकार और फिल्म निर्माता मौजूद थे. मुहुर्त में आई गायक-संगीतकार अजय-अतुल की जोड़ी चंद्रमुखी के लिए लावणी समेत शानदार संगीत देगी.

फिल्म में होगा राजनीति का तड़का
संगीत के अलावा भी बात करें तो ‘चंद्रमुखी’ के पास रिकॉर्ड-तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पाने के लिए और भी कई चीजें हैं, जैसे-नाटक, राजनीति, सौंदर्य, संगीत, नृत्य आदि. यह फिल्म लेखक विश्वास पाटिल के इसी नाम के उपन्यास पर बनी है. फिल्म का प्लॉट तमाशा और राजनीति के रास्तों से गुजरता है. कहानी के आगे बढ़ने पर दर्शक देखेंगे कि कैसे खूबसूरत लावणी नर्तकियां एक अपरम्परागत रास्ते पर जाती हैं.

टॉप मराठी सितारे करेंगे काम
प्लेनेट मराठी और गोल्डन रेशियो फिल्म्स जैसे बैनर वैसे भी कंटेन्ट आधारित मनोरंजन देने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा निर्माताओं ने इस फिल्म की कहानी कहने के लिए टॉप मराठी सितारे लिए हैं. फ्लाइंग ड्रैगन एंटरटेनमेंट के ऋषिकेश पाटिल भी फिल्म निर्माताओं की टीम में जुड़े हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘कच्चा लिम्बु’ के निर्देशक प्रसाद ओक इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. स्क्रीनप्ले और सिनेमैटोग्राफी के लिए चिन्मय मंडलेकर और संजय मेमन एक बार फिर प्रसाद ओक के साथ जुड़ेंगे.

जाने माने बैनर तले बन रही है फिल्म
गोल्डन रेशियो विविध प्रकार की फिल्में बनाने वाला बैनर है, जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘एबी आणी सीडी’ के साथ मराठी फिल्म उद्योग में डेब्यू कर चुका है. प्लेनेट मराठी के साथ यह सफल फिल्म बनाने के बाद वे ‘गोश्त एका पैठणीची’ का भी निर्माण कर रहे हैं. ‘चंद्रमुखी’ इन दोनों बैनर का तीसरा जॉइंट प्रोजेक्ट है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/marathi-film-chandramukhi-shooting-has-started-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc/feed/ 0 73553 film review of akshay kumar starrer laxmii | ‘Laxmii’ Review: अक्षय की फिल्म रही बेदम, ये एक्टर रहा सरप्राइज पैकेज https://hindinewslatest.in/film-review-of-akshay-kumar-starrer-laxmii-laxmii-review-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80/ https://hindinewslatest.in/film-review-of-akshay-kumar-starrer-laxmii-laxmii-review-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80/#respond Tue, 10 Nov 2020 04:22:37 +0000 https://hindinewslatest.in/film-review-of-akshay-kumar-starrer-laxmii-laxmii-review-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80/

‘Laxmii’

कास्ट: अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, तरुण अरोरा, अश्विनी कालसेकर, मनु ऋषि चड्ढा, राजेश शर्मा के साथ और भी कई किरदार हैं.

निर्देशक: राघव लॉरेंस

अवधि: 2 घंटे 21 मिनट

कहां देखें: डिज्नी + हॉटस्टार

क्रिटिक रेटिंग: 2.5 / 5

‘लक्ष्मी’ कहानी:
फिल्म में अक्षय कुमार आसिफ का किरदार निभा रहे हैं. आसिफ एक ऐसा व्यक्ति हैं जो तर्क और विज्ञान में विश्वास रखता है. इसी बीच वो एक किन्नर भूत के बस में आ जाता है. शरद केलकर ने किन्नर भूत की भूमिका निभाई है. फिल्म की शुरुआत हंसी-मजाक से होती हैं. आगे चलकर एक अंधेरे रहस्य का पता चलता है.

‘लक्ष्मी’ रिव्यू
‘लक्ष्मी’ ऐसे लोगों की कहानी हैं जो लोग भूतों में विश्वास नहीं रखते, लेकिन उनका पाला भूत से पड़ता है. इस तरह की कहानियां पहले भी सामने आई हैं. ये बॉलीवुड में हिट फार्मूला है, लेकिन इस फिल्म को ऐसे ही नहीं जाने दिया जा सकता क्योंकि ये तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कंचना’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. ये कहानी अक्षय कुमार के किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती रही. कंचना को भी राघव लॉरेंस ने ही निर्देशित किया था, लेकिन फिल्म में मुख्य किरदार आर. सरथकुमार ने निभाया था. 

इस फिल्म की शुरआत अक्षय कुमार और उनकी पत्नी बनी कियारा आडवाणी के माता-पिता की 25वीं सालगिरह से होती है. दोनों को उनकी मां सालगिरह पर घर बुलाती हैं. किआरा के बड़े भाई की भूमिका मनु ऋषि और उनकी पत्नी की भूमिका अश्विनी कालसेकर ने निभाई है. अक्षय एक मुस्लिम व्यक्ति आसिफ का किरदार निभा रहे हैं, जिसे कियारा का परिवार बड़ी मुश्किल से स्वीकार करता है, लेकिन ये बात इतनी महत्वपूर्ण नहीं थी. आसिफ  25वीं सालगिरह के मौके पर घर आता है और सभी के दिलों को जीत लेता है और फिर उसका सामना किन्नर भूत से होता है. 

फिल्म की कहानी है कमजोर 
अक्षय कुमार को लक्ष्मी के रूप में देखना रोंगटे खड़े कर देता है. अक्षय की चाल, उनके डायलॉग, उनके एक्सप्रेशन सभी को रोक के रखने वाले थे. फिल्म में अक्षय के रोल को देखना ही सबसे मजेदार है. फिल्म में डरा देने वाले सीन काफी कम हैं, लेकिन जो लोग जरा भी हॉरर फिल्में नहीं देखते उनको शायद ये सीन थोड़े डरावने लगें. फिल्म हॉरर से ज्यादा कॉमेडी फिल्म लग रही है. फिल्म में कॉमिक सीन भी ज्यादा जानदार नहीं हैं. कहीं न कहीं अच्छी कॉमेडी के तौर पर ये फिल्म नहीं उभरी है. फिल्म की कहानी कमजोर नजर आई. वहीं डायलॉग भी कम दमदार है.  

‘कंचना’ की रीमेक है ‘लक्ष्मी’ 
‘कंचना’ की रीमेक ‘लक्ष्मी’ कई पैमानों पर खरी नहीं उतरी. 2018 में आई स्त्री को लगातार इस फिल्म से जोड़ कर देखा जा रहा है. स्त्री भी इसी शैली की फिल्म थी और वो लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म ने एक ऊंचा बेंचमार्क सेट कर दिया है. फिल्म में सिर्फ अक्षय का नया रूप ही एक्स फैक्टर है, बाकी फिल्म फीकी नजर आ रही है. कियारा का किरदार फिल्म में कुछ खास करता नजर नहीं आ रहा है. 

शरद केलकर काफी प्रभावी
फिल्म में कोई किरदार जो सभी को मात दे रहा है, वो है शरद केलकर का. शरद केलकर को ट्रेलर में नहीं दिखाया गया था. वे फिल्म में सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आए हैं. अभिनेता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक अंडररेटेड जेम है. वैसे अगर शरद को फिल्म में और अधिक स्क्रीन स्पेस मिलता तो वे और निखर के सामने आते. 

फिल्म से थी अधिक उम्मीद
पंचलाइन और वन-लाइनर्स के साथ हॉरर-कॉमेडी फ्लिक में डायलॉग्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. फरहाद सामजी ने अच्छी कोशिश की है, लेकिन उनसे उम्मीदें ज्यादा थी, क्योंकि उन्होंने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर दी हैं. 

बस ‘बम भोले’ ही कमाल 
गानों की बात करें तो ‘बम भोले’ बेहद एनर्जेटिक है और अक्षय का ये डांस नंबर बहुत ही शानदार है. पांच मिनट लंबा गाना काफी प्रभावी है. 

ये भी पढ़ें: 7 बजते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Laxmii Streaming Now, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/film-review-of-akshay-kumar-starrer-laxmii-laxmii-review-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80/feed/ 0 73540 suraj pe mangal bhari will be first film to release in theatres on 15 nov after lockdown | ‘सूरज पे मंगल भारी’ से फिर आएगी सिनेमाघरों में बहार, दिलजीत की तलाश होगी पूरी https://hindinewslatest.in/suraj-pe-mangal-bhari-will-be-first-film-to-release-in-theatres-on-15-nov-after-lockdown-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ad/ https://hindinewslatest.in/suraj-pe-mangal-bhari-will-be-first-film-to-release-in-theatres-on-15-nov-after-lockdown-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ad/#respond Tue, 10 Nov 2020 01:54:48 +0000 https://hindinewslatest.in/suraj-pe-mangal-bhari-will-be-first-film-to-release-in-theatres-on-15-nov-after-lockdown-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ad/

नई दिल्ली: फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी 15 नवंबर को पूरे भारत में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख अभिनीत बेहद अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. इस साल भारत में बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है, जिसे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 

लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई थी ‘अंग्रेजी मीडियम’
सिनेमाघर में 13 मार्च को रिलीज हुई ‘अंग्रेजी मीडियम’ आखिरी फिल्म थी, तब से अब तक कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ‘सूरज पे मंगल भारी’ को पहले 13 नवंबर को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन निर्माता जी स्टूडियो ने सोमवार को रिलीज की असल तारीख की घोषणा की. 

‘सूरज पे मंगल भारी’ में दिलजीत का मुख्य किरदार
‘सूरज पे मंगल भारी’ अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने सूरज सिंह ढिल्लन की भूमिका निभाई है, जो एकदम सही दुल्हन की तलाश में है. दूसरी ओर मनोज बाजपेयी, जासूस मधु मंगल राणे का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज किया गया था.

रणवीर सिंह की 83 भी होगी सिनेमाघरों में रिलीज
बता दें, ‘सूरज पे मंगल भारी’ के अलावा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण-स्टारर ’83’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि, रिलीज की तारीख को 2021 की पहली तिमाही में धकेल दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 7 बजते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Laxmii Streaming Now, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Source link

]]> https://hindinewslatest.in/suraj-pe-mangal-bhari-will-be-first-film-to-release-in-theatres-on-15-nov-after-lockdown-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ad/feed/ 0 73518