डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते भारतीय बाजार में लगभग हर दिन गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (19 अप्रैल, सोमवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 882.61 अंक की गिरावट के साथ 47,949.42 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 258.40 नीचे 14,359.45 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि गिरावट का यह सिलिसिला लगातार देखने को मिल रहा है। हालांकि बीते सत्र में बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।
66 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल पर हुआ ये असर
आपको बता दें कि सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ ही खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 1,061.72 अंकों यानी 2.17 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 47770.31 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 359.90 अंक यानी 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ 14258 के स्तर पर खुला था।
Source link