डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (14 जून, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76.77 अंकों यानी कि 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 52,551.53 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 15,811.85 के स्तर पर बंद हुआ।
Fuel prices: पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए के पार पहुंचा
आज विप्रो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, डिविस लैब और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं HDFC, कोल इंडिया, NTPC, कोटक बैंक और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज PSU बैंक, FMCG और IT के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, रियल्टीमेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।
आपको बता दें कि सुबह घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले थे। सेंसेक्स जहां 54.17 अंकों यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 39.40 अंकों यानी कि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला था।
आज अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। दरअसल, नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों के एकाउंट पर रोक लगा दी है। इन फंडों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ऐसे में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 फीसदी टूटकर 1361.25 रुपए पर पहुंच गया।
वहीं अडानी पोर्ट्स ऐंड इकोनॉमिक जोन के शेयर 14 फीसदी, अडानी पावर 5 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 5 फीसदी, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी टूट गया।
इनकम टैक्स के नए पोर्टल को लेकर शिकायतों की झड़ी
इससे पहले बीते सत्र (14 जून, सोमवार) में बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। दौरान सेंसेक्स 174.29 अंकों यानी कि 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 52474.76 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 61.60 अंक यानी कि 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 15799.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
Source link