डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (24 मई, सोमवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.42 अंक यानी 0.22 फीसदी ऊपर 50651.90 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.40 अंक यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 15197.70 के स्तर पर बंद हुआ।
Fuel Price: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट हुए जारी, जानें आपके शहर में क्या है दाम
आज IOC, BPCL, SBI, इचर मोटर्स और L&T के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं JSW स्टील, श्री सीमेंट, टाटा स्टील, ब्रिटानिया और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG और मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें IT, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक शामिल हैं।
एयर इंडिया: 45 लाख यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी लीक
बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 232.01 अंकों यानी कि 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 50772.49 के स्तर पर खुला था।वहीं निफ्टी 43.40 अंक यानी 0.29 फीसदी ऊपर 15218.70 के स्तर पर खुला था।
जबकि बीते सत्र (21 मई, शुक्रवार) की बात करें तो, बाजार बंद होते समय जबरदस्त उछाल देखा गया था। सेंसेक्स जहां 975.62 अंक यानी 1.97 फीसदी ऊपर 50540.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 269.25 अंक यानी 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 15175.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
Source link