डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (22 अप्रैल, गुरुवार) रौनक लौट आई है। दिनभर उतार चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 359 अंक चढ़कर यानी 48,065 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 102 अंकों की बढ़त के साथ 14,399 पर बंद हुआ। बता दें कि इससे पहले बाजार में तीन दिनों तक कमजोरी का रुख था। वहीं बाजार में निचले स्तरों से काफी अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी।
लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली राहत
आज, बाजार बंद होने के कुछ घंटे पहले तक जमकर खरीदारी हुई और शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील के शेयरों में जबरदस्त बढ़त देखी गई। विप्रो के शेयर में 3% से ज्यादा उछाल रहा। वहीं, ICICI BANK और TATA Steel के शेयर 3-3% उछले।
इसके अलावा JSW STEEL और HDFC के शेयर टाॅप गेनर्स में रहे। वहीं, आज SHREECEM, TITAN, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, TATA CONSUM और NESTLEIND के शेयर में गिरावट रही।
बता दें कि आज सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। गुरुवार को सेंसेक्स 304 अंक नीचे गिरकर 47,401 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी 63 अंक गिरकर 14,296 पर खुला था।
अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल
इससे एक दिन पहले बाजार में रामनवमी के चलते कारोबार नहीं हुआ था। वहीं मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी। मंगलवार को सेंसेक्स 228 अंक गिरकर 47,721 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 14,227 बंद हुआ था।
Source link