Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 307 अंक उछला, निफ्टी में जबरदस्त बढ़त

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (28 मई, शुक्रवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 307.66 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ।

मई माह में पेट्रोल- डीजल 14 बार हुआ महंगा, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, रिलायंस, अडाणी पोर्ट्स, ग्रासिम और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सन फार्मा, श्री सीमेंट, डॉक्टर रेड्डी, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज IT, फार्मा और मीडिया के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, PSU बैंक, रियल्टी, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

 ट्विटर ने भारत में उनके स्टाफ की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की

आपको बता दें कि आज सुबह भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस जहां सेंसेक्स 291.44 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 51406.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 99.10 अंक यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 15437.00 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते सत्र (27 मई, गुरुवार) में सेंसेक्स 97.70 अंक यानी 0.19 फीसदी ऊपर 51,115.22 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 15,337.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here