Closing Bell: सेंसेक्स 182 अंक लुढ़का, निफ्टी 38 अंक की गिरावट पर बंद हुआ

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (09 जुलाई, शुक्रवार) गिरावट बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 182.75 अंक यानी कि 0.35 फीसदी नीचे 52,386.19 के स्तर पर बंद हुआ।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.10 अंक यानी कि 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 15,689.80 के स्तर पर बंद हुआ।  

Fuel Price: ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के दाम

राकेश झुनझुनवाला के निवेश करते ही शुक्रवार को एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। इसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। वहीं आज बीएसई पर जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 12.35 अंकों यानी कि +1.85% की तेजी के साथ 680.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज भारती एयरटेल, डिविस लैब, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्सके शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, फार्मा और रियल्टी के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो बैंक, प्राइवेट बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

बता दें कि सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 193.09 अंकों यानी कि 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 52375.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 61.40 अंक यानी कि 0.39 फीसदी नीचे 15666.50 के स्तर पर खुला था। 

Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

वहीं बीते कारोबारी दिन (08 जुलाई, गुरुवार) सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था और वहीं गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 485.82 अंक (0.92 फीसदी) नीचे 52,568.94 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 151.75 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 15,727.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here